आमोद कुमार/भोजपुर। बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच भोजपुर जिले की चर्चित सीट संदेश विधानसभा बुधवार को राजनीतिक जोश से सराबोर रही। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी दीपू सिंह ने अगिआंव से शुरू हुए भव्य रोड शो के बाद समाहरणालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ पिता और पूर्व विधायक अरुण यादव तथा मां एवं वर्तमान विधायक किरण देवी भी मौजूद रहीं। परिवार के तीनों सदस्यों की एकजुट उपस्थिति ने साफ संकेत दिया कि राजद इस सीट पर पूरी ताकत से मुकाबले में उतरी है।
अगिआंव से समाहरणालय तक उमड़ा जनसैलाब
दीपू सिंह का रोड शो अगिआंव स्थित उनके आवास से शुरू हुआ जहां सुबह से ही कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों और दीपू सिंह जिंदाबाद के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। काफिला जब जीरो माइल स्थित राजद कार्यालय पहुंचा, तो फूल-मालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वहां से रैली आगे बढ़ते हुए आरा समाहरणालय पहुंची जहां उन्होंने औपचारिक रूप से नामांकन दाखिल किया।
यह नामांकन जनता की उम्मीदों का प्रतीक है — दीपू सिंह
नामांकन के बाद आयोजित जनसभा में दीपू सिंह ने कहा यह नामांकन सिर्फ मेरा नहीं बल्कि संदेश की जनता की भावनाओं का प्रतीक है। मैं अपने माता-पिता के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लेकर आया हूं। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार उनकी प्राथमिकता में हैं। उन्होंने युवाओं को रोजगार देने, किसानों की समस्याओं को दूर करने और गरीबों को सम्मानजनक जीवन दिलाने का वादा किया।
भावुक हुईं विधायक किरण देवी
मंच पर उपस्थित किरण देवी ने भावुक होकर कहा यह जनता की जीत का चुनाव है। जनता का आशीर्वाद हमारे बेटे के साथ है इस बार हम एक लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि राजद सरकार ने हमेशा आम लोगों के हक की बात की है और यही मिशन अब अगली पीढ़ी आगे बढ़ाएगी।
यह बेटा नहीं, संदेश का सपूत है — अरुण यादव
पूर्व विधायक अरुण यादव ने अपने संबोधन में कहा दीपू सिर्फ मेरा बेटा नहीं बल्कि पूरे संदेश का बेटा है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद विकास की राजनीति कर रही है और दीपू उसी जनसेवा की राह पर आगे बढ़ेगा।
हजारों समर्थकों ने बनाया ऐतिहासिक माहौल
नामांकन और सभा स्थल पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की भीड़ ने इसे ऐतिहासिक दिन बना दिया। मंच से लेकर मैदान तक लालू यादव जिंदाबाद और दीपू सिंह आगे बढ़ो के नारों से वातावरण गूंजता रहा। राजद नेताओं ने दावा किया कि संदेश की जनता बदलाव के मूड में है और इस बार विकास और जनसेवा की राजनीति को चुनने का मन बना चुकी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें