RJD on Bihar by-Election Result: बिहार उपुचनाव में मिली करारी हार के बाद राजद की ओर से पहला रिएक्शन सामने आया है. राजद नेता और पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बिहार विधानसभा उपचुनाव के नतीजे पर कहा है कि हमें जो उम्मीद थी उस हिसाब से परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आए हैं.
तेजस्वी यादव का जादू सिर चढ़कर बोला
चुनाव परिणाम पर न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि, “जो हमें उम्मीद थी उस हिसाब से परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आए हैं. इसकी समीक्षा की जाएगी. इनके कारणों का पता किया जाएगा कि कहां चूक हुई. हालांकि ठीक बगल में यानी झारखंड में तेजस्वी यादव का जादू सिर पर चढ़कर बोला. राजद के 6 में से 5 उम्मीदवार जीतने जा रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि, “उपचुनाव में जो सरकार होती है उसे लाभ मिलता है. हम इसका बदला 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में लेंग. बिहार में भी INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी ये तय है.”
दीपा मांझी ने जीती इमामगंज की लड़ाई
बता दें कि इमामगंज से जीतनराम मांझी की बड़ी बहू दीपा मांझी ने जीत हासिल की है. उन्होंने राजद के रौशन मांझी को मात दी. वहीं, बेलागंज से जदयू की मनोरमा देवी ने जीत हासिल की. मनोराम देवी की जीत के साथ ही बेलागंज में 34 सालों से चला आ रहा राजद का दबदबा खत्म हो गया.
रामगढ़ में राजद की बुरी हार
वहीं, तरारी सीट की बात करे तो यहां पर भी कमल खिला है. बाहुबली सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत ने 10 हजार वोटों से जीत हासिल की है. उनका मुकाबला सीपीआई एमएल के राजू यादव से था. जबकि रामगढ़ में बीजेपी के अशोक सिंह को जीत मिली. उन्होंने बसपा प्रत्याशी सतीश यादव को 1 हजा से अधिक वोटों से हराया. रामगढ़ में राजद की हालत और खराब रही. पार्टी यहां पर तीसरे नंबर पर रही. राजद ने यहां से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे अजीत सिंह को मैदान में उतारा था, जिनके समर्थन में प्रचार करने के लिए तेजस्वी यादव खुद पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- ‘लालू, तेजस्वी और अखिलेश का थोबड़ा…’, उपचुनाव में NDA की बड़ी जीत पर गिरिराज सिंह का विपक्ष पर बड़ा हमला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें