पॉलिटिकल डेस्क। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) भी इस बार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) लड़ रही है। राजद (
RJD) ने उन्हें सारण सीट से उतारा है। बेटी को जीताने के लिए लालू यादव ने बुधवार को सारण में रैली की। रैली में राजद नेता सुनील कुमार सिंह (RJD leader Sunil Kumar Singh) की जुबान फिसल गई। उन्होंने लालू यादव के सामने ही Rohini Acharya को भारी वोट से हराने की अपील कर डाली। हालांकि अपनी गलती का अहसास होते ही उन्होंने रोहिणी को जिताने की बात कही। राजद नेता के जुबान फिसलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Ram Navami पर बेंगलुरु में बवालः ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने पर 3 हिंदू लड़कों की लाठी-डंडों से जमकर की पिटाई, कहा- अल्लाह-हू-अकबर का लगाओ नारा

दरअसल पूरा मामला बिहार के सारण का है। यहां से लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य RJD के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। रोहिणी के प्रचार के लिए ही बुधवार को यहां एक जनसभा का आयोजन किया गया था। इस सभा के लिए बकायदा लालू प्रसाद यादव को भी बुलाया गया था। इस दौरान ही आरजेडी के MLC सुनील कुमार सिंह मंच पर भाषण दे रहे थे।

BJP की इस महिला उम्मीदवार के पास है ₹1400 करोड़ का खजाना, लग्जरी कारें, दुबई-लंदन में अपार्टमेंट भी, खूबसूरती में भी बॉलीवुड हीरोइनों को देती हैं टक्कर

भाषण के दौरान अचनाक सुनील कुमार सिंह की जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा,’आरजेडी नेताओं से मैं इतना ही कहना चाहता हूं कि रोहिणी आचार्य को इतने भारी वोट से हराइए। हालांकि, जुबान फिसलने के कुछ देर बाद ही सुनील कुमार सिंह को इसका अहसास हो गया और उन्होंने डैमेज कंट्रोल करते हुए कहा,’अरे…अरे मतलब उन्हें जिताइए कि आने वाला इतिहास भी रोहिणी आचार्य को याद करे।

हम PM मोदी को 400 फीट के अंदर गाड़ देंगे: JMM नेता नजरुल इस्लाम ने पीएम पर दिया विवादित बयान, देखें VIDEO

सियासत में आने वाली लालू परिवार की दूसरी बेटी

बता दें कि रोहिणी आचार्य सियासत में कदम रखने वाली लालू यादव की दूसरी बेटी हैं। इससे पहले मीसा भारती सियासत में सकऱिय हैं। राजद ने उन्हें पटना की पाटलीपुत्र सीट से टिकट दिया है। लालू यादव की तबीयत बिगड़ने पर जब डॉक्टर्स ने उनको किड्नी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी, तब रोहिणी ने ही उन्हें अपनी किड्नी दी थी। रोहिणी आचार्य पेशे से डॉक्टर हैंष उन्होंने साल 2002 में अमेरिका बेस सॉफ्टवेयर इंजीनियर समरेश सिंह से शादी की थी। रोहिणी अपने सोशल मीडिया हैंडल से राजनीतिक पोस्ट को लेकर भी चर्चा में रहती हैं।

जिया हो बिहार के लालाः UPSC में बिहार का दबदबा कायम, कैंडिडेट की लिस्ट देख हर बिहारी का मन हो जाएगा गदगद