Tejashwi Yadav Viral Video: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejashwi Yadav) ने अपनी ताकत झोंक दी है। तेजस्वी अबतक 200 से ज्यादा रैलियां कर चुके हैं और हर रैली में बीजेपी (BJP) और पीएम मोदी (PM Modi) पर हमलावर हैं। हेलीकॉप्टर में मछली खाना हो या नारंगी खाना या फिर केक काटना। हर समय सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं चुनावी सभा में दिए गए उनके एक बयान की काफी चर्चा हो रही है। इसे उन्होंने अपने ‘एक्स’ पर भी बुधवार को वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो नौकरी और महिलाओं के मुद्दे पर नए अंदाज में बोलते हुए नजर आ रहे हैं।

PoK पर ललितेश पति त्रिपाठी ने दिया विवादित बयान, कहा-दूसरे देश की जमीन लेने और…

वीडियो शेयर करते हुए तेजस्वी ने लिखा कि- बीजेपी हो गयी सफाचट सफाचट सफाचट…. महिलाओं को ₹ 𝟏 लाख मिलेगा खटाखट खटाखट…. 𝟏 करोड़ नौकरियां मिलेंगी फटाफट फटाफट फटाफट…. 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 गठबंधन पर वोट पड़ रहा ठकाठक ठकाठक। इस वीडियो के माध्यम से बीजेपी के साफ होने की भविष्यवाणी खास अंदाज में की है।

COVID-19: कोरोना के नए वैरिएंट ‘FLiRT’ की भारत में एंट्री, देश के कई राज्यों में फैला, सिंगापुर-अमेरिका में मचा रहा है कोहराम

तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा कि ‘माहौल है एकदम टनाटन टनाटन टनाटन, बीजेपी हो गई सफाचट सफाचट सफाचट. महिलाओं को एक लाख ₹ मिलेगा खटाखट खटाखट, एक करोड़ नौकरियां मिलेंगी फटाफट फटाफट फटाफट. ‘इंडिया’ गठबंधन पर वोट पड़ रहा ठकाठक ठकाठक।

इंडिया गठबंधन वालों जवाब दो: इसी दिल्ली में गले में टायर बांध मेरे सिख भाई-बहनों को जिंदा जलाया…1984 सिख-विरोधी दंगे पर बोले PM मोदी

बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में बिहार पर पूरे देश की नजर है. इसको लेकर यहां रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। एनडीए और ‘इंडिया’ गठबंधन के बीच सभी सीटों पर कांटे की टक्कर है। एनडीए और ‘इंडिया’ के नेता पूरी ताकत झोंके हुए हैं।

VIDEO: मछली-ऑरेंज पार्टी के बाद Tejashwi Yadav ने हेलिकॉप्टर में काटा केक, 200 जनसभा पूरी होने पर सहनी के साथ किया सेलिब्रेट, पूछा- आप सबको मिर्ची क्यों लगवाते रहते हैं?

वहीं पीएम मोदी लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं। इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बीजेपी पर हमलावर हैं। कई मुद्दों को लेकर लगातार घेर रहे हैं। चुनावी सभा में नौकरी के मुद्दा को खूब उठा रहे हैं और इसको लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोल रहे हैं।

आर्टिकल-370 जम्मू-कश्मीर में फिर से होगा लागू! Article 370 की समीक्षा को लेकर Supreme Court ने सुनाया बड़ा फैसला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H