सोहराब आलम, मोतिहारी. Motihari News: मोतिहारी में वर्ष 1978 में हुए सर्वे के बाद अब जाकर बांध का निर्माण कार्य शुरू हो रहा है, जिसका स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि लागतर विरोध कर रहे हैं। राजद विधायक डॉ. शमीम अहमद ने तो यहां तक कह डाला की अगर बांध का कार्य नहीं रुकता है, तो प्रशासन वही पर लोगों को खड़ा कराकर गोली मार दे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि, वर्षो पहले जिस बांध का सर्वे हुआ, उसका निर्माण अब हो रहा है। जिस कारण इस बांध के बन जाने पर नरकटिया से लेकर सुगौली तक हजारों परिवार बांध के अंदर घिर जाएंगे और डूबने को मजबूर हो जाएंगे।
डीएम से उचित निर्णय लेने का आग्रह
इसी मुद्दे को लेकर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व नरकटिया विधायक डॉ शमीम अहमद ने मोतिहारीं जिलाधिकारी से मुलाकात कि। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को इस बात से अवगत कराया की अक्सर बांध का निर्माण लोगों को डूबने से बचाव के लिए बनाया जाता है पर इस बांध के बनने से बंजरिया से लेकर नरकटियागंज तक के हजारों गांव डूब जाएंगे। उन्होंने मामले को लेकर डीएम से स्थल जांच कर त्वरित निर्णय लेने का आग्रह किया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें