Ritlal Yadav Surrender: बिहार से आज गुरुवार (17 अप्रैल) की सुबह एक बड़ी खबर सामने आई है. दानापुर से राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने सरेंडर कर दिया है. रीतलाल यादव ने सुबह 7 बजे के करीब दानापुर कोर्ट में सरेंडर किया. विधायक के साथ उनके भाई पिंकू यादव और सहयोगी चिक्कू यादव, श्रवण यादव और अन्य ने भी सरेंडर कर दिया है, जिसके बाद सभी को बेउर जेल भेज दिया गया है.
रंगदारी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप
बता दें कि रीतलाल यादव और उनके सहयोगियों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाने, जबरन वसूली और बिल्डर को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसे लेकर पुलिस और एसटीएफ ने बीते 11 अप्रैल को विधायक से जुड़े 11 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान उनके ठिकानों से करीब 10.5 लाख रुपये, जमीन हड़पने के 14 दस्तावेज और एग्रीमेंट, 17 चेकबुक और पांच स्टांप, छह पेन ड्राइव और वॉकी-टॉकी बरामद किए थे.
घर से एक-के 47 मिलने की थी चर्चा
छापेमारी के दौरान एटीएस की टीम आर्म्स डिटेक्टर लेकर राजद विधायक के घर पहुंची थी. इसका उपयोग जमीन के अंदर गड़े हथियार को खोजने में किया जाता है. ऐसी चर्चा हो रही थी कि रीत लाल यादव के पास एक-के 47 हथियार रखे हुए हैं. हालांकि इस छापेमारी के दौरान विधायक के घर से कोई प्रतिबंधित अथवा गैर लाइसेंसी हथियार नहीं मिले थे.
बीजेपी ने जारी किया था पोस्टर
राजद विधायक रीतलाल यादव के ठिकानों पर हुई छापेमारी को लेकर सत्ता पक्ष राजद हमलावर थी. इस बीच मंगलवार (15 अप्रैल) को बिहार बीजेपी ने एक पोस्टर जारी करते हुए राजद के तीन विधायकों को फरार बताया गया है. इसमें रीत लाल यादव के अलावा विधायक शंभू नाथ यादव और विधायक मनोज यादव की तस्वीर लगाई गई थी.
तीनों विधायकों को बताया गया वांटेड
पोस्टर में लिखा गया था कि राजद के तीन विधायक वांटेड हैं और पुलिस को उनकी तलाश है. अगर इस बार RJD के हाथ सत्ता आयी, तो बिहार का हाल क्या होगा, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. BJP ने बिहार की जनता से सवाल करते हुए पूछा है कि, भ्रष्टाचारियों को सत्ता में लाना है या बिहार को सुरक्षित बनाना है?
जारी पोस्टर के मुताबिक फरार विधायकों में दानापुर के विधायक रीत लाल यादव, बक्सर के ब्रह्मपुर विधायक शम्भू नाथ यादव और कल्याणपुर के विधायक मनोज यादव शामिल हैं. बता दें कि बीजेपी ने जिन राजद विधायकों का लिस्ट जारी किया है, उनके खिलाफ विभिन्न थानों में अपराध, अवैध खनन, भ्रष्टाचार, रंगदारी समेत कई प्रकार के मामलें दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर भ्रम दूर करेगी भाजपा, 20 अप्रैल से शुरू होगा जन जागरूकता अभियान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें