कुंदन कुमार, पटना. Bihar Politics: बिहार में चार सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव संपन्न हो गया है. चुनाव के 10 दिन बाद 23 नवंबर को चुनाव का रिजल्ट सामने आएगा. इस बीच उपचुनाव को लेकर राजद सांसद सुधाकर सिंह ने बड़ा बयान दिया है. सांसद सुधाकर सिंह ने ये आरोप लगाया है कि विधानसभा उपचुनाव में नीतीश सरकार ने धनबल का उपयोग किया है.
‘धनबल और जन बल के बीच लड़ाई’
सुधाकर सिंह ने कहा कि, ‘इस बार चुनाव में लड़ाई एनडीए के धनबल और इंडिया ब्लॉक के जन बल के बीच है. सत्ता पक्ष के लोगों ने प्रशासन के साथ मिलकर सभी जगहों पर पैसे बांटे, शराब तक बांटी गई सता पक्ष ने जमकर सत्ता का दुरुपयोग किया है, लेकिन उससे कुछ होने वाला नहीं है. जीत इस बार इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार की हो रही है.’
ये भी पढ़ें- पटना में हथियार के बल पर साढ़े 8 लाख की लूट, देखते रह गए लोग, किसी ने नहीं की मदद, जमीन खरीदने जा रहा था युवक
‘राजद सिर्फ MY समीकरण की पार्टी नहीं’
राजद सांसद ने कहा की, ‘बिहार के इस उपचुनाव में एनडीए गठबंधन के दर्जनों मंत्री केंद्रीय मंत्री भी चुनाव प्रचार में आए, लेकिन जनता ने उनका साथ नहीं दिया है. जनता उनके बारे में जानती है की वो सिर्फ भाषण दे सकते हैं. आम लोगों की समस्या को लेकर उनकी सोच कुछ है ही नहीं.’ उन्होंने कहा की, ‘राजद सिर्फ MY समीकरण की पार्टी नहीं है. यह A to Z की पार्टी है. हमलोग समाज के सभी तबके को साथ लेकर आगे बढ़ते हैं.’
ये भी पढ़ें- Saharsa News: स्कूल से घर जा रहे मासूम को ट्रैक्टर ने कुचला, छात्र की दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें