मनेर। राजद द्वारा आज बुधवार (14 मई) को मनेर पड़ावपर स्थित गांधी मैदान के पास सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को मुख्य रूप से राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री रामचंद्र ने संबोधित करते हुए कहा कि, भाजपा समाज को तोड़कर सता में बनी रहनी चाहती है। विकास इनके जुमले बन चुकी है। विकास के मुद्दे पर लोग सवाल नहीं करें, इसके लिए लोगों के ध्यानो को विकास के मुद्दे से भटका कर सत्ता पर काबिज रहना चाहती है।

‘समाज के हर तबके को साथ लेकर बढ़ने का प्रयास’

पूर्व मंत्री रामचंद्र ने कहा कि, हमारे नेता लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के संविधान व उनके विचारो को आगे बढ़ाने चाह रहे हैं। देश में भाईचारा-सौहार्द का माहौल बना रहे। समाज के हर तबके को साथ लेकर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। जिसे समाज के लोगों के साथ न्याय हो, इसी के तहत सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिससे समाज के हर व्यक्ति को जोड़ा जा सके।

‘राजद ने हमेशा दबे कूचले को आगे बढ़ाने का काम किया’

वही राजद नेता राजीव रंजन गुड्डू ने कहा कि, समाज जुड़ेगा तो आगे बढ़ेगा। इसी विचार व सोच के साथ हमारे नेता तेजस्वी यादव बिहार में हर समाज के लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं। दबे कूचले लोगों को हमेशा आगे बढ़ाने और उत्थान का काम किया है, जो लगातार जारी है।

कार्यक्रम को प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन, प्रधान महासचिव अफरोज आलम, पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी, जिलाध्यक्ष दीनानाथ यादव, नगर परिषद सभापति विद्याधर विनोद, ललन सिंह समेत कई लोगो ने संबोधित किया। कार्यक्रम के अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष दिलीप सिंह और संचालन बिहटा प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार यादव ने किया। मौके पर पार्षद अखिलेश यादव, भृगु यादव, किस्टू कुमार, जीतन यादव, जितेंद कुमार सहित कई लोग थे।

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने ITBP के शहीद जवान सौरभ यादव के परिजनों से की मुलाकात, परिवार को हर संभव मदद का दिया आश्वासन