Bihar Politics: दिल्ली चुनाव के नतीजों से बिहार में एनडीए उत्साहित है. NDA की ओर से बिहार में भी बड़ी जीत का दावा किया जा रहा है. वहीं, दिल्ली झांकी है, बिहार बाकी है, जैसी बातें कही जा रही हैं. वहीं, दिल्ली चुनाव के नतीजों के बीच पटना में आज राजद की ओर से जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में लिखा गया है कि- 2025 में तेजस्वी आएंगे. गौरतलब है कि बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है.

तेजस्वी यादव को लेकर लगाए गए पोस्टर

राजद की ओर से जो पोस्टर लगाए गए हैं, उसमें तेजस्वी यादव की तस्वीर है. पोस्टर में लिखा गया है कि, तेजस्वी पुलिसिया दमन से बिहारवासियों को मुक्ति दिलाएंगे. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी पिछले कुछ समय से राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर बिहार सरकार पर लगातार हमलावर है. इस सिलसिले में उन्होंने हालही में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात भी की थी.

‘बिहार में नहीं पड़ेगा असर’

दिल्ली में बीजेपी की जीत पर राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, दिल्ली चुनाव के नतीजों का असर बिहार में नहीं पड़ेगा. बिहार की जनता उड़ती हुई चिड़िया को नाथ देती है. बिहार की जनता बहुत चतुर है. BJP के बहकावे में नहीं आएगी.

सिद्दीकी ने कहा कि, दिल्ली बीजेपी जनसंघ का हुआ करता था. केजरीवाल बीजेपी की वोट बैंक में सेंध मारी कर 10 वर्षों तक सत्ता में रहे. बीजेपी ने दिल्ली में पूरी ताकत लगायी थी. बीजेपी का पूरा मैनेजमेंट लगा हुआ था. मोदी मैजिक कुछ नहीं है.

जीतन राम मांझी को दी ये सलाह

वहीं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की एक्स पोस्ट पर भी अब्दुल बारी सिद्दीकी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी बीजेपी से क्यों गठबंधन किए हुए हैं? उनको अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय कर देना चाहिए. दरअसल, मांझी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि, ‘दिल्ली तो झांकी हैं, बिहार अभी बाक़ी है.जय NDA.’

ये भी पढ़ें- दिल्ली में BJP की जीत पर बिहार में जश्न का माहौल, बीजेपी महिला मोर्चा ने पार्टी कार्यालय के बाहर अबीर गुलाल उड़ाकर मनाई जीत की होली