कुंदन कुमार, पटना। राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को लेकर बड़ा बयान दिया है। राजद प्रवक्ता ने कहा है कि भाजपा उनके साथ क्या कर रहा है? अब उन्हें समझ में आया है। भाजपा ऐसी पार्टी है कि वो छोटे पार्टी को पूरी तरह खत्म कर देगी। ये बात उन्हें याद रखना चाहिए।

मांझी को परिवारवाद पर बोलने का हक नहीं- राजद

एजाज अहमद ने कहा कि, एनडीए में रहकर मांझी जी उपेंद्र कुशवाहा के पारिवारिक सोच के बारे में बोल रहे हैं, उन्हें याद नहीं होगा तो हम स्मरण कर देते हैं कि मांझी जी ने भी अपने पुत्र को मंत्री बनाया है। पुत्रवधु को विधायक बनाया है और समधन को भी विधायक बनाया है। परिवार वाद पर उन्हें बोलने का कोई हक नहीं है। सबसे ज्यादा परिवार वाद एनडीए में है, जो सबको दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि, समय रहते अगर वो एनडीए से अलग नहीं होते हैं, तो बीजेपी मांझी जी का क्या हाल करेगी वो समय ही बताएगा?

अमित शाह ने नहीं पूरा किया वादा- मांझी

दरअसल जीतन राम मांझी राज्यसभा में एक सीट की मांग को लेकर इन दिनों लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। गयाजी के बाद अब उन्होंने जहानाबाद में भी अपनी इस मांग को जायज बताते हुए गृहमंत्री अमित शाह पर वादा पूरा नहीं करने का गंभीर आरोप लगाया है।

मांझी ने कहा कि, अमित शाह ने उनकी पार्टी से जो वादा किया था, वो पूरा नहीं किया। उनकी पार्टी को कम करके आंका जा रहा है। उन्होंने कहा कि, वादाखिलाफी होगी तो चुप बैठने वाले नहीं हैं। गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें सिर्फ एक सीट मिली थी, लेकिन राज्यसभा की सीट नहीं दी गई।

अप्रैल में खाली होंगी 5 राज्यसभा की सीटें

बता दें कि 9 अप्रैल 2026 को बिहार में राज्यसभा की 5 सीटें खाली होने वाली हैं। इनमें से जदयू की 2, राजद की 2 और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम की 1 सीट है, जिसमें से एक सीट पर मांझी दावा कर रहे हैं। वहीं, उपेंद्र कुशवाहा द्वारा दी गई नसीहत पर तंज कसते हुए मांझी ने कहा था कि, वे खुद सांसद बन गए, पत्नी को विधायक बना दिया और बेटे को मंत्री बना दिया, और मुझे नसीहत दे रहे हैं। मांझी के इसी बयान पर राजद प्रवक्ता की प्रतिक्रिया सामने आई है।

ये भी पढ़ें- ‘चोर मचाए शोर…’, राजद द्वारा खाद तस्करी का आरोप लगाने पर भड़के रामकृपाल यादव, कहा- यदि ऐसा है तो पद से दूंगा इस्तीफा