पटना / कुंदन कुमार की रिपोर्ट। बिहार की राजनीति में बयानबाज़ी का दौर तेज़ हो गया है। आरजेडी के बागी विधायक चेतन आनंद ने एक बार फिर अपनी ही पूर्व पार्टी और कांग्रेस पर करारा वार किया है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड को लेकर विधानसभा में दिया गया उनका बयान पूरी तरह सच था और वह आज भी अपनी बात पर कायम हैं।

सच्ची हमदर्द नहीं हो सकतीं


आगे चेतन आनंद ने आरजेडी और कांग्रेस को घेरते हुए कहा, “ये लोग सेक्युलरिज्म की बात नहीं करते, बल्कि इसे सिर्फ वोट पाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। जब मैं पार्टी में था, तब भी मैंने कहा था कि ये लोग सेक्युलरिज्म के नाम पर दोगलापन करते हैं।चेतन आनंद ने साफ कहा कि जो पार्टियां जाति और धर्म के आधार पर वोट मांगती हैं, वे कभी भी सेक्युलरिज्म की सच्ची हमदर्द नहीं हो सकतीं।

यह बिल लाना क्यों जरूरी था


चेतन आनंद ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि लोग इस राजनीति को समझें और जाति-धर्म के चश्मे से परे जाकर फैसले लें। उन्होंने सदन के अंदर अमित शाह के भाषण का भी चर्चा किया और कहा कि अमित शाह ने सब कुछ बता दिया है सत्ता पक्ष के लोग सब कुछ साफ-साफ कह दिए हैं कि यह बिल लाना क्यों जरूरी था देश की जनता भी सब कुछ देख रही है और समय आने पर जनता ऐसे लोगों को जवाब भी देगी।