कुंदन कुमार, पटना. RJD on BPSC Protest: बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पटना पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज और वॉटर कैनन के प्रयोग पर राजद ने बीजेपी पर हमला बोला है. राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि, जिस तरह से कल गांधी मैदान के अंदर अभ्यर्थियों के ऊपर लाठी चलाई गई, यह पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि, यह सब कुछ भाजपा की साजिश है. भाजपा के नेताओं ने ही प्लान करके अभ्यर्थियों के ऊपर लाठी चार्ज करवाया है.
‘बीजेपी ने सीएमओ को किया हाईजैक’
राजद प्रवक्ता ने कहा कि, पूरे सीएमओ को भाजपा ने हाईजैक कर लिया है. भाजपा के लोग जैसे चाहते हैं वैसे ही नीतीश कुमार यहां पर सरकार चला रहे हैं. शक्ति सिंह ने कहा कि, सिर्फ छात्र ही नहीं छात्राओं पर भी लाठियां चलाई गई है और पुरुष पुलिस ने लाठियां चलाई है. छात्राओं पर जिस तरह से लाठियां चलाई गई. इससे स्पष्ट है कि नीतीश राज में महिलाओं का कहीं कोई सम्मान नहीं है, जो नीतीश कुमार कहते हैं कि महिलाओं के लिए हम काम कर रहे हैं. उन्हीं के राज में कल रात महिलाओं पर पुरुष पुलिस ने लाठियां चलाई है. उन्हें घसीट घसीट कर पीटा है.
‘नीतीश कुमार को देना होगा जवाब’
राजद प्रवक्ता ने कहा कि, इसका जवाब उन्हें (नीतीश कुमार) देना ही होगा. पूरे बिहार की जनता ने देखा है कि किस तरह से बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने के मांग को लेकर अभ्यर्थी लगातार आंदोलन कर रहे हैं और सरकार चुप्पी साध रखी है. अभ्यर्थी अगर सड़क पर उतरते हैं, तो लाठी से उन्हें पीटा जा रहा है, जो कि लोकतंत्र में कहीं भी नहीं देखा गया है. सिर्फ बिहार में ही ऐसे नजारे दिखते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें