सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आज पूर्वी चंपारण की धरती से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शंखनाद कर दिया है. पूर्व विधायक यमुना यादव के पुण्यतिथि में मोतिहारी के कल्याणपुर विधानसभा स्थित मनोज यादव के गांव पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आज बहुत दिनों के बाद जनसभा में शामिल हुए. 

लोगों का उमड़ा जन सैलाब 

लालू यादव जब मंच पर पहुंचे, तो पहले की तरह ही उनको देखने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा. वहीं, इस मंच से लालू ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में सरकार बनाइए और उन्हें मुख्यमंत्री बनाइए. जिसके बाद हमने जो माई बहन योजना का वादा किया हैं, उसे पूरा करेंगे. लालू ने मंच से स्व यमुना यादव को श्रद्धांजलि भी दिया और उनके बेटे वर्तमान विधायक मनोज यादव को फिर से जिताने के लिए अपील भी किया. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के लिए एलएचबी (LHB) रेक का शुभारंभ