Bihar News: सीएम नीतीश द्वारा राष्ट्रगान का अपमान करने को लेकर बिहार समेत पूरे देश में अभी भी सियासत जारी है. सीएम नीतीश का वीडियो सामने आने के बाद से राजद और पार्टी के नेता मुख्यमंत्री पर हमलावर हैं. इस बीच राजद ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए सीएम नीतीश और पीएम मोदी दोनों पर हमला बोला है.

पूरे देश से माफी मांगे माफी- राजद

राजद ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, राष्ट्रगान का अपमान करने पर 3 साल की जेल या जुर्माना या दोनों हो सकती है! प्रधानमंत्री के ‘लाड़ला मुख्यमंत्री’ नीतीश कुमार ने जानबूझकर राष्ट्रगान का अपमान करके पूरे देश का अपमान ही नहीं किया है, बल्कि समस्त बिहारवासियों को भी लज्जित किया है! उन्हें सामने आकर पूरे देश से माफी मांगना चाहिए!

पीएम मोदी पर भी साधा निशाना

वहीं, राजद ने अपने एक अन्य पोस्ट में पीएम मोदी पर भी हमला बोला है. राजद ने पोस्ट में लिखा कि, NDA के गुरु-चेला समेत सभी NDA वालों को तिरंगे और राष्ट्रगान से इतनी नफरत क्यों है? राजद ने पीएम मोदी का जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें प्रधानमंत्री तिरंगे कलर के कपड़े से पसीना पोंछते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकी वह राष्ट्र ध्वज है या नहीं इसे लेकर कोई ठोस प्रमाण अभी तक सामने नहीं आया है. पीएम का यह वीडियो अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का है, जो उस समय भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

जानें क्या कहता है नियम?

24 जनवरी 1950 को संविधान सभा ने ‘जन गण मन’ को भारत के राष्ट्रगान के रूप में अपनाया था. राष्ट्रगान को पहली बार 27 दिसंबर, 1911 को कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में गाया गया था. इसे गाते समय कुछ नियम भी बनाए गए हैं. राष्ट्रगान को 52 सेकंड में पूरा करना, इसे गाते समय सावधान की मुद्रा में खड़े रहना, इस दौरान किसी को परेशान नहीं करना, शोर गुल, अशांति या दूसरे गानों और संगीत की आवाज नहीं होनी चाहिए.

क्या है सजा का प्रावधान?

अगर कोई शख्स राष्ट्रगान का अपमान करता है, तो उसे दंडनीय सजा मिल सकती है. जी हां… प्रिवेंशन ऑफ इंसल्ट्स टू नेशनल ऑनर एक्ट 1971 के मुताबिक, राष्ट्रगान का अपमान करना दंडनीय अपराध है. इसका उल्लंघन करने पर 3 साल तक की जेल या जुर्माना या फिर दोनों ही हो सकती है.

सीएम नीतीश पर हमलावर है विपक्ष

दरअसल कल गुरुवार को पटना के पाटलिपुत्र इनडोर खेल परिसर में सेपक टाकरा वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर से अपनी हरकतों को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल कार्यक्रम के दौरान जब राष्ट्रगान हो रहा था. इस दौरान सबसे पहले तो उन्होंने राष्ट्रगान को रोकने की कोशिश की फिर बाद में मंच के दौरान हंसते और किसी को नमस्ते करते हुए हुए नजर आए. सीएम नीतीश के इस हरकत को राष्ट्रगान का अपमान बताते हुए विपक्ष के नेता मुख्यमंत्री पर हमलावर हैं.

ये भी पढ़ें- ‘जिसे मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया गया’, सांसद पप्पू यादव का शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा बयान, केंद्रीय कृषि मंत्री में बताई समझ की कमी