आमोद कुमार/ भोजपुर/आरा। बिहार की सियासत में चुनावी गर्मी बढ़ती ही जा रही है। बड़हरा विधानसभा सीट पर टिकट बंटवारे को लेकर आरजेडी (राजद) में बगावत की आग धधक उठी है। पूर्व विधायक सरोज यादव ने पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाते हुए न सिर्फ राजद छोड़ने का ऐलान कर दिया, बल्कि तेजस्वी यादव को खुला राजनीतिक श्राप भी दे डाला।नाराजगी के साथ मीडिया से मुखातिब होते हुए सरोज यादव ने कहा कि पार्टी अब अपने मूल सिद्धांतों से पूरी तरह भटक चुकी है। राजद अब विचारधारा नहीं, परिवारवाद और पैसे की मंडी बन चुकी है। जहां न योग्यता की कीमत है, न ईमान की। ऐसा कहते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि उनसे टिकट के बदले 3 करोड़ रुपये की मांग की गई जबकि जिस व्यक्ति को टिकट दिया गया, उसने कथित तौर पर 5 करोड़ की बोली लगाई। दारू पीने वाले को टिकट दिया गया और मुझसे पैसे मांगे गए। मेरे पास पैसा नहीं था, इसलिए मुझे बाहर कर दिया गया।
टिकट के ‘बाज़ार’ का अड्ढा?
सरोज यादव ने राजधानी पटना स्थित 42 नंबर बंगले का जिक्र करते हुए कहा कि वहां टिकट की खुलेआम खरीद-फरोख्त हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब पार्टी में विचारधारा नहीं, सिंबल बेचो योजना चल रही है।
कभी नहीं बनेंगे मुख्यमंत्री
राजद नेतृत्व पर तीखा हमला करते हुए सरोज यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी नहीं बख्शा। उन्होंने कहा यह मेरा श्राप है कि तेजस्वी यादव कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। पार्टी में आज मेहनतकश यादवों को खत्म करने की साजिश चल रही है और चरित्रहीन लोगों को टिकट दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी नाराजगी किसी जाति विशेष से नहीं, बल्कि गिरते राजनीतिक चरित्र और गलत उम्मीदवारों के चयन से है।
भोजपुर की जनता करे फैसला
पूर्व विधायक ने भोजपुर की जनता से भावुक अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक सीट का नहीं बल्कि राजनीतिक चरित्र और विचारधारा के पुनर्जागरण का चुनाव है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे पारिवारिक राजनीति और पैसों की बोली के खिलाफ खड़े हों।
पार्टी की चुप्पी सवालों के घेरे में
सरोज यादव के इस तीखे हमले और 3 करोड़ की डील जैसे गंभीर आरोपों के बावजूद अब तक पार्टी नेतृत्व की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। बड़हरा से अशोक उर्फ रामबाबू सिंह को टिकट दिए जाने से कुछ हलकों में उत्साह जरूर है, लेकिन अंदरूनी असंतोष और बगावत की संभावनाएं अब पार्टी के लिए चुनौती बनती दिख रही हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें