उत्तम कुमार, मुजफ्फरपुर। जिले में युवा राजद कार्यकर्ताओं ने सनत कुशवाहा के नेतृत्व में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के प्रति उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा की गई अमर्यादित, अपमानजनक और असंवैधानिक टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन कर सम्राट चौधरी का पुतला दहन किया।

इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सम्राट चौधरी को कड़ी चेतावनी दी कि यदि भविष्य में उन्होंने सदन की गरिमा और लोकतांत्रिक मर्यादा का उल्लंघन किया, तो पूरे बिहार की जनता सड़कों पर उतरकर जवाब देगी।

सम्राट चौधरी से माफी मांगने की मांग

इस मौके पर राजद नेता सनत कुशवाहा ने कहा कि, यह केवल तेजस्वी यादव का नहीं, बल्कि बिहार की जनता का अपमान है, जो न्याय, सच्चाई और विकास की राजनीति में विश्वास रखती है। उन्होंने मांग किया कि, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अपने बयान पर अविलंब माफी मांगें, अन्यथा राज्यभर में उनके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा।

धरने में मौजूद रहे ये लोग

इस अवसर पर युवा राजद नेता अमरेन्द्र यादव, संतोष दास, दीपक ठाकुर, हैदर निजामी, पाले खान, वासिम अहमद मुन्ना, छोटू यादव, भारत यादव, हरेंद्र यादव, बिट्टू यादव सहित, बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- ‘हिम्मत है तो करके दिखाए’, विपक्ष के चुनाव बहिष्कार वाले बयान पर चिराग पासवान की बड़ी प्रतिक्रिया, तेजस्वी को दिया ये चैलेंज