रायपुर। घड़ी चौक पर स्थित संस्कृति विभाग के दफ्तर में धरने पर बैठे गुंडरदेही विधायक आर के राय और युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष विनोद तिवारी समेत कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि गुंडरदेही विधायक आर के राय और युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष विनोद तिवारी संस्कृति भवन के डायरेक्टर आशुतोष मिश्रा पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए थे. इनके साथ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे. इन लोगों ने संस्कृति विभाग के अधिकारियों पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है.
विधायक आर के राय और विनोद तिवारी ने संस्कृति विभाग के डायरेक्टर आशुतोष मिश्रा पर कार्यक्रम के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है.
गुंडरदेही विधायक आर के राय और युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष विनोद तिवारी ने कहा कि जब तक कोई जिम्मेदार अधिकारी उनसे मिलने के लिए नहीं आता, वे लोग धरने पर ही बैठे रहेंगे. हालांकि उनसे मिलने के लिए संस्कृति विभाग का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा. SDM सुनील नायक के कहने पर इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है और संस्कृति भवन से बाहर ले जाया गया है.
आर के राय और विनोद तिवारी ने आरोप लगाया था कि संस्कृति विभाग 14 करोड़ रुपए के बजट के बावजूद कलाकारों से रिश्वत मांग रही है. इधर जब इन दोनों को समझाने के लिए SDM पहुंचे, तो आर के राय और SDM सुनील नायक के बीच तीखी बहस भी हुई थी.
एसडीएम सुनील नायक पर विधायक आर के राय, विनोद तिवारी और जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्ती धौंस दिखाते हुए संस्कृति विभाग के दफ्तर से बाहर निकालने का आरोप भी लगाया.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=jerK54o5_LU[/embedyt]