
कुंदन कुमार, पटना. 14 अप्रैल को बिहार में बापू सभागार में पार्टी के द्वारा दलित सेना के द्वारा रैली का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा कि, दलित सेना रैली में पूरे बिहार से हमारे पार्टी के कार्यकर्ता आएंगे.
चुनाव में अपनी रणनीनि को लेकर कही ये बात
पशुपति कुमार पारस ने कहा कि, आयोजन में पार्टी के नीति और सिद्धांत के बारे में बताया जाएगा. उन्होंने कहा कि, भविष्य में 2025 का चुनाव है. उसमें हमारी रणनीति क्या होगी? हम किस गठबंधन के साथ जाएंगे और हमारा उम्मीदवार कौन होगा? कितने सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे? इसे लेकर पार्टी का सर्वे करा रहे हैं.
पशुपति पारस ने कहा कि, इंटरनल जिताऊ उम्मीदवार चाहिए और टिकाऊ उमीदवार चाहिए. मिल बैठकर हम लोग विचार करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार आगमन पर पशुपति कुमार पारस ने कहा कि, उनकी पार्टी अलग है. हमारी पार्टी अलग है. आए बैठक करें अच्छी बात है. वही, वक्फ बोर्ड बिल पर कहा कि, हमारी पार्टी मुस्लिम संगठन के साथ है. सरकार के द्वारा जो बिल लाया गया है, हम उसके खिलाफ हैं.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें