Road Accident. कानपुर देहात में बड़ी दुर्घटना हो गई. रविवार रात करीब 2 बजे सिकंदरा के संदलपुर मार्ग पर जगन्नाथपुर गांव के पास स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई. हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कार में फंसे दो बच्चों को सकुशल बचा लिया गया है. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई.

पुलिस के मुताबिक, घटना हाइवे पर हुई है. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नाले में पलटने से कार सवार 8 लोग तालाब में डूब गए थे, जिसमें से छह की मौके पर ही मौत हो गई है और अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि सभी एक ही परिवार के हैं और तिलक चढ़ाकर लौट रहे थे.

इसे भी पढ़ें – Crime News : बेटे ने डंडे से पीट-पीटकर पिता को उतारा मौत के घाट, जानिए हत्या की वजह

पुलिस ने बताया कि सभी कार सवार मध्य प्रदेश के फूक कस्बे से तिलक चढ़ाकर लौट रहा था. घटना की जानकारी होने के बाद ही खुशी वाले घर में मातम पसर गया है. एक साथ एक ही घर से 6 लोगों की मौत पर पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुई है तो वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों का इलाज जारी है.

ये हुए हादसे के शिकार

कार चला रहे मुर्रा डेरापुर के विकास (42), पंकज शर्मा की बेटी खुशबू (17), प्राची (13), मुर्रा महोई के संजय उर्फ संजू (55), बाघपुर शिवली के विजय के बेटे गोलू (16), शैलहा शिवराजपुर के पवन के बेटे प्रतीक (10) की मौत हो गई. सभी आपस में रिश्तेदार हैं. विकास की पुत्री वैष्णवी (16), पुत्र विराट (18) को सकुशल कार से बाहर निकाल लिया गया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक