अंकित मिश्रा, बाराबंकी. रविवार की भोर करीब साढ़े 3 बजे बाराबंकी मे एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें बस और टैंकर मे जोरदार भिडंत हो गई. जिसमें बस में बैठे करीब 1 दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. उन्हे इलाज के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर भेजा. वहां पर हालत गंभीर देख डाक्टरों ने एक महिला समेत 3 यात्रियों को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया है. वहीं अन्य सभी घायलो को का इलाज जारी है. वहीं अन्य बस सवारों को उनके गंतव्य के लिए पुलिस ने दूसरी बसों से रवाना करवाया है.

बताते चलें कि रविवार की भोर परिवहन निगम की बस्ती डीपो कि बस बस्ती की तरफ से लखनऊ की ओर जा रही थी, जो करीब साढ़े 3 बजे कोतवाली नगर क्षेत्र के बड़ेल के पास से गुजरे अयोध्या लखनऊ हाईवे पर पहुंची थी. बस के आगे एक टैंकर चल रहा था, उसकी सामने किसी वाहन से टक्कर हो गई और पीछे आई परिवहन निगम की बस्ती डीपो की बस के चालक ने टैंकर मे टक्कर मार दी. जिससे बस चालक परिचालक एक महिला व बस मे बैठे अन्य यात्री ज़ख्मी हो गए. जिन्हे मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर भेजवाया.

इसे भी पढ़ें – Big Accident : जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आए लोग, 5 की मौत

वहां पर महिला समेत तीन घायलों को डाक्टरों ने राजधानी लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया. वहीं अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल मे जारी है और जिन बस यात्रियों को हल्की फुल्की चोटे आई थी उन्हे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और बस मे बैठे उन यात्रियों को पुलिस ने दूसरी बस की व्यवस्था करवाकर उन सभी यात्रियों को उनके गंतव्य की ओर भेजवाया गया. वहीं दुर्घटनाग्रस्त टैंकर चालक जिसमें उसकी टक्कर हुई थी, उन दोनों वाहनों के ना तो कोई चालक मिले और ना ही टक्कर वाली गाड़ी चालक फरार होने में सफल हो गया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक