Road Accident. रामनगर से दिल्ली जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस नेशनल हाईवे 309 ग्राम टांडा के समीप एक डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई. यह हादसा शुक्रवार की देर रात हुआ. हादसे में 12 लोग घायल हो गए. यात्रियों में की चीख-पुकार मच गई.
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस व ग्रामीणों की मदद से बस में सवार यात्रियों को 108 एंबुलेंस व अन्य वाहनों की मदद से उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां मौजूद चिकित्सकों द्वारा घायलों को उपचार शुरू किया गया, वहीं बस में सवार हरी चंद्रा निवासी नया गांव रामनगर की हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बाकी अन्य घायलों को उपचार देने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
मामले में पुलिस एवं परिवहन निगम के अधिकारियों द्वारा घटना के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं बस में सवार घायल एक यात्री ने बताया कि एक बाइक सवार द्वारा ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ है. उसे बचाने के कारण बस डिवाइडर से टकराई थी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक