Road Accident. कौशांबी जिले में सड़क पर बने गड्ढे से अचानक जंप कर कार अनियंत्रित हो गई और पुल के नीचे चली गई. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार कर्वी चित्रकूट में तैनात डाक्टर और उनकी पत्नी गंभीर घायल हो गए, जिन्हे लोगो नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से उन्हे जिला अस्पताल के लिए रेफर दिया गया है.

हादसा कोखराज थाना क्षेत्र के रोही बाईपास के पास का है, जहां कर्वी चित्रकूट में तैनात डाक्टर महफूज आलम अपनी पत्नी के साथ प्रतिदिन की भांति सुबह प्रयागराज से कर्वी चित्रकूट के लिए कार से निकले. जैसे ही रोही बाई पास के पास पहुंचे तो सड़क पर अचानक न दिखने वाले गड्ढे से उनकी कार जंप कर गई और अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार में पुल के नीचे चली गई. कार में सवार डाक्टर महफूज आलम और उनकी पत्नी शमशुल निशा घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें – प्रयागराज में दुर्गा विसर्जन के दौरान युवक को मारी गोली, मची अफरा-तफरी

घटना के बाद पहुंचे लोगों ने घायलों के पूछने पर शमशुल ने अपने भरवारी में भाईयों की जानकारी दी, जिसपर उनके भाई आलमगीर और जहांगीर को सूचना मिली तो भागकर सभी घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहा से उन्हे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक