बागपत. बडौत-मेरठ मार्ग पर हिंडन नदी के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां ईंटों से भरे ट्रेक्टर-ट्राली व बोलेरो गाड़ी की आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत ही गई, जिससे ट्रेक्टर पर सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि सड़क हादसे में ट्रेक्टर व ब्लोरो चालक सहित 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. जिन्हें मेरठ के लिए रेफर किया गया हैं, तीन की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई हैं.

जानकारी के अनुसार मेरठ जनपद के हर्रा गांव में शादी समारोह में हिस्सा लेकर कई लोग अपने दभेड़ी गांव से बोलेरो में लौट रहे थे. बड़ौत-मेरठ मार्ग पर बरनावा हिंडन नदी के पास सामने से आ रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली से बोलेरो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. ट्रैक्टर ट्राली सड़क किनारे खाई में जा गिरी. जिसे ट्रैक्टर ट्राली में जो श्रमिक बैठे थे, वे ट्राली के नीचे दब गए. दोनों की भिड़ंत से बोलेरो भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

इसे भी पढ़ें – Road Accident : टायर फटने से पलटी कार, एक की मौत, चार घायल

सड़क हादसे के बाद ग्रामीण व पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंच गई. ग्रामीणों व पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबने से गंभीर घायल हुए 35 वर्षीय दिलशाद उर्फ दिल्ला पुत्र सलीम निवासी कस्बा खिवाई की बागपत जिला अस्पताल में ले जाते समय रास्ते मे ही मौत हो गई. जबकि फारूक पुत्र जाबिर, सोनू पुत्र वकील, ट्रैक्टर चालक शोएब पुत्र फारुख व ओसामा पुत्र नब्बू निवासी खिवाई घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए बिनौली सीएचसी पर भर्ती कराया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक