मथुरा। उत्तर प्रदेश में सर्दी से लोगों का हाल बेहाल है. सर्दी के सितम से प्रदेशवासी कोहरे और शीतलहर की दोहरी मार झेल रहे हैं. राजधानी लखनऊ समेत कई जिले भीषण कोहरे की चपेट में है. कोहरे की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं. इसी बीच मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे से एक भीषण सड़क हादसा हो गया.
इसे भी पढ़ें- Road Accident : खंभे से टकराया ट्रक, 40 भैंसों और दो लोगों की मौत
दरअसल, घटना यमुना एक्सप्रेस वे के मांट टोल पर हुई. यहां एक्सप्रेस वे पर आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गई. इस हादसे में करीब आधा दर्जन विदेशी सैलानी घायल हो गए हैं. घायल हुए 2 विदेशी सैलानियों की हालत चिंताजनक बताई जा ही है.
इसे भी पढ़ें- होटल में तेज आवाज में बज रहा था संगीत, विरोध करने पर आर्मी ऑफिसर की कार पर लगाई आग
वहीं घटना के बाद विदेशी सैलानी काफी देर तक एंबुलेंस का इंतजार करता रहा, लेकिन एंबुलेंस देरी से पहुंची. हालांकि सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार जारी है. बताया जा रहा है कि दिल्ली से आगरा की तरफ ट्रेवलर सवार सैलानी जा रहे थे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक