Mahoba News. महोबा जिले में एक कंटेनर ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 40 भैंसों की मौत हो गई. सोमवार को हुई इस घटना में ट्रक में सवार भैंसों का मालिक व ट्रक के चालक की मौत हो गई.

ट्रक में 50 भैंसें लदी थीं, इनमें से 10 की जान बच गई. पुलिस ने ट्रक चालक की पहचान राजेश पटेल, जबकि भैंसों के मालिक की पहचान मध्य प्रदेश के सागर जिले के राहतगढ़ के छोटे के रूप में की है. घटना उस समय हुई जब तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक सड़क किनारे एक खंभे से टकरा गया और चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया.

मस्जिद के बगल में बनी एक दुकान और एक घर को भी नुकसान पहुंचा है. एसडीएम व सीओ कुलपहाड़ की देखरेख में सात घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ट्रक के केबिन को गैस कटर से काटकर ट्रक के अंदर फंसे चालक समेत दो लोगों को बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुलपहाड़ ले जाया गया.

इसे भी पढ़ें – Road Accident : एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, बस और DCM की टक्कर, 4 लोगों की मौत, 12 से अधिक घायल

चालक छोटे व भैसों के मालिक राजेश की जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि महोबा से पनवाड़ी की ओर जा रहा एक ट्रक हाईवे पर सुगिरा गांव के पास मस्जिद के गेट से टकरा गया, जिससे उसकी चारदीवारी के साथ-साथ घर और मस्जिद के बगल की एक इमारत क्षतिग्रस्त हो गई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक