अमृतसर. धुंध के कारण गुरदासपुर के जम्मू-अमृतसर नेशनल हाईवे औजला बाईपास पर एयरफोर्स के जवान का परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार जवान गोलक कुमार की कार ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में जवान की पत्नी परिणीति कौर और बच्चे घायल हो गए। घायल अवस्था में जवान की पत्नी को गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जानकारी के अनुसार, जवान अपने परिवार के साथ जोधपुर से जम्मू जा रहा था। घटना के बारे में जवान की निजी गाड़ी के ड्राइवर राजिंदर कुमार ने बताया कि जब वह औजला बाईपास के पास पहुंचे, तो सामने से आ रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी। इसके कारण कार का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। इसके बाद कार दूसरी दिशा से आ रहे एक और ट्रक से टकरा गई।
बाल-बाल बचा फौजी का परिवार
इस हादसे में परिणीति कौर, जो गोलक कुमार की पत्नी और असम की निवासी हैं, घायल हो गईं। उनके दो बच्चे—11 महीने का बेटा बैभव और 11 साल की बेटी कीर्ति—भी इस हादसे में शामिल थे। हालांकि, सभी की जान बच गई। जवान ने बताया कि हादसा इसलिए हुआ क्योंकि ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी थी और उसके बाद वह मौके से फरार हो गया।

ट्रक चालक यूसुफ, जो जमील का बेटा और टांडा का निवासी है, ने बताया कि वह ट्रक में सामान लेकर गुरदासपुर से पठानकोट जा रहा था। लेकिन रास्ते में उसने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी कार से टकरा गई। उसने यह भी बताया कि कार की तेज रफ्तार के कारण नुकसान अधिक हुआ। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया। वहीं, सामने वाले ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगाने के कारण हादसा हुआ और वह भी मौके से फरार हो गया।
- हादसों को टालने का प्लानः श्रद्धालुओं की सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन को लेकर मुख्य सचिव ने की बैठक, भगदड़ से निपटने के लिए उठाए जाएंगे ये कदम…
- India-America Trade Deal : अमेरिका की टीम 25 अगस्त को आएगी भारत, व्यापार समझौते पर करेगी अगले दौर की वार्ता
- क्या है पैरेस्थीसिया? कहीं आपको भी तो नहीं है ये बीमारी?
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबर के बाद हरकत में आया प्रशासन, शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण में गड़बड़ी की जांच तेज, 4 अगस्त को होगी सुनवाई
- 3 साल में 3000 से अधिक जहरीले सांपों का सुरक्षित रेस्क्यू, सर्प मित्रों ने कहा – सांप दिखने पर मारे नहीं, जिला प्रशासन को दें सूचना