अमृतसर. धुंध के कारण गुरदासपुर के जम्मू-अमृतसर नेशनल हाईवे औजला बाईपास पर एयरफोर्स के जवान का परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार जवान गोलक कुमार की कार ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में जवान की पत्नी परिणीति कौर और बच्चे घायल हो गए। घायल अवस्था में जवान की पत्नी को गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जानकारी के अनुसार, जवान अपने परिवार के साथ जोधपुर से जम्मू जा रहा था। घटना के बारे में जवान की निजी गाड़ी के ड्राइवर राजिंदर कुमार ने बताया कि जब वह औजला बाईपास के पास पहुंचे, तो सामने से आ रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी। इसके कारण कार का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। इसके बाद कार दूसरी दिशा से आ रहे एक और ट्रक से टकरा गई।
बाल-बाल बचा फौजी का परिवार
इस हादसे में परिणीति कौर, जो गोलक कुमार की पत्नी और असम की निवासी हैं, घायल हो गईं। उनके दो बच्चे—11 महीने का बेटा बैभव और 11 साल की बेटी कीर्ति—भी इस हादसे में शामिल थे। हालांकि, सभी की जान बच गई। जवान ने बताया कि हादसा इसलिए हुआ क्योंकि ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी थी और उसके बाद वह मौके से फरार हो गया।

ट्रक चालक यूसुफ, जो जमील का बेटा और टांडा का निवासी है, ने बताया कि वह ट्रक में सामान लेकर गुरदासपुर से पठानकोट जा रहा था। लेकिन रास्ते में उसने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी कार से टकरा गई। उसने यह भी बताया कि कार की तेज रफ्तार के कारण नुकसान अधिक हुआ। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया। वहीं, सामने वाले ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगाने के कारण हादसा हुआ और वह भी मौके से फरार हो गया।
- कार में मासूम के साथ गंदी हरकत: 3 साल की बच्ची को दो युवकों ने टॉफी का लालच देकर बैठाया, फिर जो किया…
- लोकायुक्त के लपेटे में RI: 30,000 की घूस लेते रंगेहाथ धराया, इस काम के बदले मांगी थी रिश्वत
- जानलेवा बना जन्मदिनः बर्थडे से लौट रहे थे पिता-पुत्र और पड़ोसी, रास्ते में मौत के मुंह में समा गए तीनों, जानिए कैसे गई जान…
- LSG vs DC IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स की शानदार जीत, लखनऊ सुपरजायंट्स को 8 विकेट से हराया
- Pahalgam Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर में हुए बड़े आतंकी हमले में 2 विदेशी नागरिक समेत 16 लोगों के मौत की पुष्टि, एक दर्जन से अधिक घायल, देखें मृतकों की लिस्ट …