अमृतसर. धुंध के कारण गुरदासपुर के जम्मू-अमृतसर नेशनल हाईवे औजला बाईपास पर एयरफोर्स के जवान का परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार जवान गोलक कुमार की कार ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में जवान की पत्नी परिणीति कौर और बच्चे घायल हो गए। घायल अवस्था में जवान की पत्नी को गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जानकारी के अनुसार, जवान अपने परिवार के साथ जोधपुर से जम्मू जा रहा था। घटना के बारे में जवान की निजी गाड़ी के ड्राइवर राजिंदर कुमार ने बताया कि जब वह औजला बाईपास के पास पहुंचे, तो सामने से आ रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी। इसके कारण कार का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। इसके बाद कार दूसरी दिशा से आ रहे एक और ट्रक से टकरा गई।
बाल-बाल बचा फौजी का परिवार
इस हादसे में परिणीति कौर, जो गोलक कुमार की पत्नी और असम की निवासी हैं, घायल हो गईं। उनके दो बच्चे—11 महीने का बेटा बैभव और 11 साल की बेटी कीर्ति—भी इस हादसे में शामिल थे। हालांकि, सभी की जान बच गई। जवान ने बताया कि हादसा इसलिए हुआ क्योंकि ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी थी और उसके बाद वह मौके से फरार हो गया।

ट्रक चालक यूसुफ, जो जमील का बेटा और टांडा का निवासी है, ने बताया कि वह ट्रक में सामान लेकर गुरदासपुर से पठानकोट जा रहा था। लेकिन रास्ते में उसने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी कार से टकरा गई। उसने यह भी बताया कि कार की तेज रफ्तार के कारण नुकसान अधिक हुआ। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया। वहीं, सामने वाले ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगाने के कारण हादसा हुआ और वह भी मौके से फरार हो गया।
- रीवा में दर्दनाक हादसे में 4 की मौत: तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे लोगों को कुचला, घंटों पड़े रहे शव, मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल
- ट्रंप सरकार अमेरिकियों को देगी 2000 डॉलर का डिविडेंट, टैरिफ का विरोध करने वालों को कहा- ‘मूर्ख’
- कैमूर में शांतिपूर्ण माहौल में होगा मतदान, यूपी-बिहार बॉर्डर सील
- CG News : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 22 नग हीरा जैसे खनिजों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
- लकड़ी के गोदाम में भीषण आगजनी: कई किलोमीटर तक देखी गई लपटें, मची अफरा-तफरी
