अमृतसर. धुंध के कारण गुरदासपुर के जम्मू-अमृतसर नेशनल हाईवे औजला बाईपास पर एयरफोर्स के जवान का परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार जवान गोलक कुमार की कार ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में जवान की पत्नी परिणीति कौर और बच्चे घायल हो गए। घायल अवस्था में जवान की पत्नी को गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जानकारी के अनुसार, जवान अपने परिवार के साथ जोधपुर से जम्मू जा रहा था। घटना के बारे में जवान की निजी गाड़ी के ड्राइवर राजिंदर कुमार ने बताया कि जब वह औजला बाईपास के पास पहुंचे, तो सामने से आ रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी। इसके कारण कार का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। इसके बाद कार दूसरी दिशा से आ रहे एक और ट्रक से टकरा गई।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
बाल-बाल बचा फौजी का परिवार
इस हादसे में परिणीति कौर, जो गोलक कुमार की पत्नी और असम की निवासी हैं, घायल हो गईं। उनके दो बच्चे—11 महीने का बेटा बैभव और 11 साल की बेटी कीर्ति—भी इस हादसे में शामिल थे। हालांकि, सभी की जान बच गई। जवान ने बताया कि हादसा इसलिए हुआ क्योंकि ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी थी और उसके बाद वह मौके से फरार हो गया।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/01/WmbxKcTnzieUjx0rtmpuFHAMHemhbW.jpg)
ट्रक चालक यूसुफ, जो जमील का बेटा और टांडा का निवासी है, ने बताया कि वह ट्रक में सामान लेकर गुरदासपुर से पठानकोट जा रहा था। लेकिन रास्ते में उसने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी कार से टकरा गई। उसने यह भी बताया कि कार की तेज रफ्तार के कारण नुकसान अधिक हुआ। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया। वहीं, सामने वाले ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगाने के कारण हादसा हुआ और वह भी मौके से फरार हो गया।
- महाकुंभ 2025 में शामिल होने आ रहे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राजनाथ सिंह भी करेंगे शिरकत
- अय्याश सरपंच पति की काली करतूत उजागर: अलग-अलग महिलाओं का है शौकीन, संबंध बनाकर लड़कियों को छोड़ देता है दरिंदा
- पंजाब के एक गांव की अनोखी पहल… मर्ग भोग में जलेबी और पकौड़े बनाने पर प्रतिबंध
- CG Transfer Breaking : राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला, वेदव्रत सिरमौर बनाए गए पर्यटन मंडल के महाप्रबंधक, आदेश जारी
- भैया के बाद अब भौजी ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान, इस विधानसभा सीट से मैदान में उतर सकती हैं पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह