इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा के सैफई थाना क्षेत्र में एक मिनी ट्रक और कार की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए. ये हादसा बुधवार को मैनपुरी-इटावा हाईवे पर हुआ. घायलों को सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है जहां एक घायल की हालत गंभीर है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने अधिकारियों को दुर्घटना में घायल हुए लोगों को उचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘वे एक शादी समारोह में तस्वीरें लेने जा रहे थे.’ पुलिस ने कहा कि यह पता चला है कि कार चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और उसकी कार विपरीत दिशा से आ रहे मिनी ट्रक से टकरा गई.

इसे भी पढ़ें – बड़ा हादसा : कॉलेज में गैस सिलेंडर फटने से 10 छात्र घायल

आसपास के थानों से पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने बाद में शवों को एंबुलेंस से सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान भेज दिया. मृतकों की पहचान मंजीत (27), सदन (23), ब्रजमोहन (23), विशेष (25), करन (29) और विपिन (24) के रूप में हुई है.