प्रदीप ठाकुर, देवास। एमपी में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। इंदौर बैतूल हाइवे पर सुन्द्रेल बिजवाड़ के समीप एक तेज रफ्तार यात्री बस ने दो लोगों को रौंद दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के इंदौर से हरदा की ओर जा रही तेज रफ्तार यात्री चार्टर्ड बस ने सामने से आ रहे बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस सड़क से नीचे उतर गई। सूचना मिलने पर कमलापुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों की पहचान बंटी पिता नाथू कोरकू निवासी गांव धनतलाव थाना बागली और बृजलाल पिता सुमेर सिंग निवासी कोलवा हरदा के रूप में हुई।

चौकी प्रभारी राकेश नरवरिया ने बताया है कि मृतक बृजलाल अपने ससुराल धनतलाव गांव आया था। वे गांव के बंटी के साथ धनतलाव घाट से पहले स्थित एक ढाबे पर गया था। वहां से लौटते वक्त तेज रफ्तार बस ने सामने से ठोकर मार दी जिससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दोनों शव को शासकीय अस्पताल में रखा गया है। जहां पर शव का पीएम कर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि हादसे के वक्प्रात बस की रफ्प्ततार बहुत अधिक थी। तेज रफ्तार के कारण ही चालक बस पर नियंत्रण नहीं कर पाया और बाइक सवार को सीधे ठोकर मार दी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus