Road Accident. रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. झांसी-कानपुर हाईवे में चिरगांव के करगुआं इलाके में शनिदेव मंदिर के पास रविवार दोपहर करीब 12 बजे एक कार का टायर फट जाने से भीषण हादसा हो गया. कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों घायलों को नाजुक हाल में मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. वहीं दोनों शवअभी कार में फंसे हुए हैं.

जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे झांसी कानपुर हाईवे पर झांसी से एक कार (UP 78 DP-7008) तेज रफ्तार कार कानपुर की ओर जा रही थी. जैसे ही वह शनि मंदिर के पास पहुंची उसका अगला टायर जोरदार आवाज के साथ फट गया. कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी पटरी पर पहुंच गई. उसी समय सामने से तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था. उसने कार को जोरदार टक्कर मारी. ट्रक की टक्कर लगने से कार के परखच्चे उड़ गए.

इसे भी पढ़ें – Road Accident : बस और टैंकर की भिड़ंत, एक की मौत, 12 घायल

कार में अगली सीट पर सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार सवार लोगों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. घायलों को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज भेजा है. वहीं, अंदर फंसे शव को बाहर निकालने में गैस कटर का इस्तेमाल किया जा रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक