बागपत. योगी सरकार ने ट्रैक्टर-ट्रॉली व ट्रक से यात्रा पर रोक लगाई है. इसके बावजूद भी ट्रैक्टर ट्राली पर लोगों को ले जाने का सिलसिला जारी है. सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के 5 श्रद्धालु हापुड़ गढ़ गंगा से भंडारा कर वापस वापस लौट रहे थे. जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर वह सिंघावली अहिर थाना क्षेत्र के मेरठ हाईवे पर पहुंचे तो अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, जिससे ट्राली के नीचे दबने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई. जिसके शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है.

मृतक श्रद्धालु का नाम गोलू बताया जा रहा है, जो बागपत के ढिकोली गांव का रहने वाला है. गोलू के चाचा ने बताया कि वह लोग हापुड़ गंगा मेले में भंडारा कर वापस लौट रहे थे. अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से गोलू ट्रॉली के नीचे दब गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. कुछ लोग यह भी बता रहे हैं कि ट्राली को ट्रक ने टक्कर मारी है, जिस कारण वह पलटा है. फिलहाल मामले में पुलिस की पड़ताल जारी है.