Road Accident. सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज-खलियारी मार्ग पर रायपुर थाना क्षेत्र के भैरमपुर के पास रविवार की सुबह दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई. दोनों आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. हादसे में दूसरी बाइक पर सवार तीन युवक घायल हुए हैं. इसमें एक की हालत गंभीर है. उसे वैनी सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के करमाव गांव निवासी गोपाल (40) अपने रिश्तेदार झरना गांव निवासी राजेश (35) के साथ किसी काम से बिहार गया था. रविवार की सुबह दोनों लौट रहे थे. रायपुर थाना क्षेत्र के भैरमपुर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टक्कर हो गई. दूसरी बाइक पर करमाव गांव निवासी कमलेश (40), नौगढ़ के मरवटिया निवासी राजू और श्यामलाल सवार थे.
इसे भी पढ़ें – Road Accident : पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, शिक्षक और दो बेटों की मौत, पत्नी और एक बेटे गंभीर
हादसे में दोनों बाइक पर सवार पांचों युवक जख्मी हो गए. आसपास के लोगों की मदद से उन्हें वैनी सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गोपाल और राजेश को मृत घोषित कर दिया. कमलेश की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक