कुंदन कुमार/पटना: पटना जंक्शन स्थित मल्टी पार्किंग हब एवं अंडर पास का पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने निरीक्षण किया एवं कहा कि पटना राजधानी को नई झलक देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हमेशा प्रयास रहा है और उन्हीं के निर्देश पर स्टेशन को सबवे के माध्यम से मल्टी लेवल पार्किंग तक का काम किया गया है.

‘मल्टी पार्किंग हब बनाया गया है’

आगे उन्होंने कहा कि 100 करोड़ की लागत से यह योजना बनी है और पटना में जो जाम की समस्या थी इस सबवे के माध्यम से दूर किया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि जो लोग पटना आते हैं और जाम की समस्या में फंस जाते हैं, उससे निजात के लिए यह मल्टी पार्किंग हब बनाया गया है, जिसमें 32 बस एवं 200 से ज्यादा कर ऑटो की पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे शुभारंभ’

वहीं, उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों के स्टेशन पर जो सुविधा मिलती है. वही सुविधा अब बिहार वासियों को राजधानी पटना में मिलेगी, ताकि लोगों को जाम से निजात मिल सके और उनका रास्ता सुगम हो. वहीं, उन्होंने कहा कि जल्द ही इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: 5 मई से गया में होगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स का धमाकेदार आगाज, प्रतियोगिता देखने के लिए नहीं लगेगा कोई शुल्क

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें