शब्बीर अहमद, भोपाल। ‘महाकाल लोक’ के दूसरे चरण का रोड मैप सामने आ गया है। दूसरे चरण को ‘मृदा प्रोजेक्ट-2’ का नाम दिया गया है। ‘मृदा प्रोजेक्ट-2’ (mruda project-2) को 450 करोड़ से 2023-24 में पूरा होने की समयसीमा रखी गई है। ‘महाकाल लोक’ को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को समीक्षा की। समीक्षा में महाकाल लोक के दूसरे चरण के विकास का रोड मैप पेश किया गया है।

छतरपुर में आस्था पर एक और वीडियो कांडः रामलीला में सूपनखा का फिल्मी गानों पर डांस करने का VIDEO वायरल, इधर मंदिर में डांस करने वाली युवती पर FIR दर्ज, आपत्तिजनक कपड़े पहनकर लगाए थे ठुमके

’मृदा प्रोजेक्ट-2’ में महाराजवाड़ा परिसर का विकास किया जायेगा। महाराजवाड़ा भवन (Maharajwada Bhawan) को हैरिटेज रूप दिया जाएगा। ’मृदा प्रोजेक्ट-2’ को 2023-24 में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। दूसरे चरण मे 450 करोड़ की लागत से पूरा निर्माण होगा।

‘महाकाल लोक’ के लोकार्पण का पहला निमंत्रण ‘चिंतामन गणेश’ कोः उच्च शिक्षा मंत्री और सांसद अनिल फिरोजिया देने पहुंचे आमंत्रण कार्ड

संस्कृति को दर्शाते हुए सांस्कृतिक हाट का निर्माण होगा। वहीं शिप्रा नदी से रूद्र सागर तालाब को जोड़ा (Rudra Sagar will be connected with Shipra river) जाएगा। रामघाट पर सिंहस्थ थीम आधारित डायनेमिक लाइट शो का निर्माण होगा। रामघाट की ओर जाने वाले पैदल मार्ग का भी कायाकल्प किया जाएगा। रामघाट का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा।

CM हाउस में कन्या पूजनः मुख्यमंत्री शिवराज ने कन्याओं को परोसा भोजन, अपने हाथों से खिलाया भी, सुख-समृद्धि की कामना की

पार्किंग एवं पर्यटन सूचना केन्द्र स्थापित होगा

वहीं पार्किंग एवं पर्यटन सूचना केन्द्र भी स्थापित होगा। हरि फाटक पुल को चौड़ा करना और रेलवे अण्डरपास तथा रूद्र सागर पर पैदल पुल का भी निर्माण होगा।

महिलाओं पर जमकर लाठियां बरसाई, बुजुर्ग महिला के सीने पर पैर रखा VIDEO: शक्ति के पर्व नवरात्रि में दबंगों की काली करतूत, जमीन विवाद में जानवरों की तरह पीटा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus