सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। जिला पंचायत सदस्य गीता सिंह ने बलरामपुर जिले में ओवरलोड रेत परिवहन पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ओवरलोड के चलते क्षेत्र की सड़के खस्ताहाल हो गई. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है.
इस समस्या को देखते हुए गीता सिंह ने वाड्रफनगर अनुविभागीय अधिकारी को कार्रवाई करने एक ज्ञापन सौंपा है. इसके साथ ही कहा है कि ठेकादार के खिलाफ तीन दिन में प्रशासन कड़ी कार्रवाई करे नहीं तो क्षेत्र की लोगों के द्वारा आंदोलन किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.