बिलासपुर। प्रदेश में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इस दौरान बिलासपुर जिले में पुलिस शहर से लेकर गांव तक लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रही है. खासतौर पर युवाओं को सड़क सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की अपील की जा रही है. इसी कड़ी में बिलासपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह की युवाओं से की गई एक भावुक अपील सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रही है.


एसएसपी रजनेश सिंह का यह संदेश न सिर्फ तेजी से साझा किया जा रहा है, बल्कि युवा इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से दोस्तों, परिजनों और परिचितों तक भी पहुंचा रहे हैं. उनके इस वीडियो को बड़ी संख्या में लोग लाइक और शेयर कर रहे हैं.
सड़क सुरक्षा के साथ-साथ युवाओं की सुरक्षा को लेकर एसएसपी रजनेश सिंह बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं. वे युवाओं से अपील कर रहे हैं कि उनका जीवन केवल उनका अपना नहीं, बल्कि उनके परिवार, समाज और देश से जुड़ा है. वे कहते हैं कि जब युवा यह सोचकर घर से बाहर निकलेंगे कि उनके सुरक्षित रहने से कई सपने जुड़े हैं, तो वे खुद भी सतर्क रहेंगे और दूसरों को भी सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करेंगे. उन्होंने युवाओं से कहा कि जीवन बहुत अमूल्य है, इसका ख्याल रखें और समाज के लिए एक मिसाल पेश करें.
एसएसपी रजनेश सिंह ने हाल के दिनों में हुई सड़क दुर्घटनाओं का जिक्र करते हुए चिंता जताई. उन्होंने बताया कि हाल ही में राइडिंग के दौरान एक बच्चे की मौत हुई है, वहीं दो दिन पहले सरकंडा के नूतन चौक में शराब के नशे में वाहन चलाने के दौरान कार दुर्घटना में दो युवकों की जान चली गई. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं न केवल दुखद हैं, बल्कि कई परिवारों के सपनों को तोड़ देती हैं.
उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य हैं. उनकी ऊर्जा, सपने और क्षमता समाज और राष्ट्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. सड़क दुर्घटनाओं में युवाओं की असमय मौत केवल आंकड़े नहीं हैं, बल्कि हर ऐसी घटना के पीछे एक परिवार, समाज और देश के सपनों का टूटना छिपा होता है.
एसएसपी रजनेश सिंह ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक और जागरूक युवा के रूप में स्पीड ड्राइविंग और स्टंट ड्राइविंग से पूरी तरह बचें. यह कुछ पलों का रोमांच जीवनभर का दुख बन सकता है. उन्होंने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने और चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने को अनिवार्य बताते हुए कहा कि ये सुरक्षा साधन जीवन बचाने में अहम भूमिका निभाते हैं.
सुनें SSP रजनेश सिंह की अपील:
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


