राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज उत्तर प्रदेश चुनावी दौरे पर रहे। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ झांसी में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूलों की बारिश करके जगह-जगह उनका स्वागत किया। इस दौरान सीएम यादव ने पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगे।

मध्यप्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव हो चुके हैं। ऐसे में प्रदेश से बाहर सीएम मोहन के धुंआधार चुनावी दौरे जारी है। कल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव झारखंड में प्रचार करेंगे। झारखंड के रांची हजारीबाग और कोडरमा लोकसभा में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में सीएम जनसभा करेंगे।

जुलाई में आएगा मोहन सरकार का पहला बजट! सवा तीन लाख करोड़ का हो सकता है Budget, तैयारियों में जुटे अधिकारी

हजारीबाग लोकसभा में करेंगे जनसभा

सीएम कल दिल्ली से सुबह 10 बजे रांची झारखंड पहुंचेंगे। हजारीबाग लोकसभा के जेल मैदान छतरो बरही में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे कोडरमा लोकसभा के पिपचो ग्राउंड जयानगर में जनसभा करेंगे। दोपहर 1.25 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची से ग्वालियर आएंगे। दोपहर 3 बजे ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।

खतरे में कुर्सी? शाह के फाॅर्मूले पर खरे नहीं उतरे 9 मंत्री: 30 में से सिर्फ 15 हुए पास, बाउंड्री लाइन में ये 6 दिग्गज

18 मई को सीएम का मुंबई दौरा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर में धनबाद जिले से रांची आएंगे और शाम को झारखण्ड से भोपाल के लिए रवाना होंगे। 17 मई को उत्तर प्रदेश में श्रावस्ती और रायबरेली संसदीय क्षेत्र में प्रचार प्रसार करेंगे। 18 मई को मुंबई ( महाराष्ट्र) में चुनाव गतिविधियों में हिस्सेदारी करेंगे। 19 मई को उत्तर प्रदेश के तीन संसदीय क्षेत्रों गाजीपुर, भदोही और इलाहाबाद में प्रचार करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H