धर्मेंद्र ओझा, भिंड। एमपी के भिंड जिले के गोहद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एंडोरी ग्राम पंचायत के मनोहरपुरा गांव में लगातार मानवता शर्मसार करने वाले मामले सामने आते रहे हैं और संबंधित अधिकारियों के कानों में जू तक नहीं रेंगती है। इसी कड़ी में ग्रामीण की मौत के बाद मुक्तिधाम तक सड़क नहीं होने के कारण सड़क के किनारे मजबूरी में अंतिम संस्कार करना पड़ा।

गांव के विजय कुमार माहोर का कल रात इलाज के दौरान ग्वालियर में निधन हो गया। परिजन उनका शव लेकर आज गांव पहुंचे। गांव में पहुंचते ही तेज बारिश होने लगी। ग्रामीणों ने बारिश बंद होने का घंटों तक इंतजार किया। मुक्तिधाम जाने के लिए रोड नहीं थी तो उन्होंने मजबूरी में सड़क के किनारे अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों का कहना है कि पूर्व में भी गांव में इसी तरह अंतिम संस्कार होते रहे। इस मामले में एसडीम पराग जैन को फोन लगाया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। सरपंच ने आधी बात सुनकर ही फोन काट कर मोबाइल बंद कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि जनप्रतिनिधियों से लेकर जिला प्रशासन को मुक्तिधाम पहुंच मार्ग बनाने कई बार अवगत करा चुके हैं, लेकिन किसी ने भी गंभीरता से नहीं लिया।

जूनियर डॉक्टरों ने एक-दूसरे को बांधी काली राखी, एक दूसरे की रक्षा करने का दिया वचन

आत्महत्या मामले में पति पर केस दर्जः महिला ने बहुमंजिला इमारत से लगाई थी छलांग,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m