प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां आज सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. प्रयागराज-लखनऊ हाईवे स्थित नवाबगंज के सैफू का पुरवा (हिनाहूँ) के पास टैंकर और जनरथ रोडवेज बस की आमने-सामने जबरदस्त टक्‍कर हो गई. जिससे हादसे में लगभग 12 यात्री घायल हो गए हैं. जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई.

वहीं, जब रोजवेज और टैंकर की टक्कर हुई तो जोरदार धमाका हुआ. जिसके बाद आस-पास के मौजूद लोग मौके पर पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को बस से नीचे उतारा. बताया जा रहा है क‍ि तेज गति के कारण यह हादसा हुआ.

इसे भी पढ़ें: ममता और अखिलेश से नीतीश कुमार की मुलाकात पर राज्यसभा सांसद का बयान, कहा- 2024 में 100 से कम सीट पर आ जाएगी BJP

नवाबगंज थाना प्रभारी सुधीर कुमार सोनी व एसआई सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए कालाकांकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. जहां 10 घायलों का इलाज जारी है. जबकि 2 घायलों की हालत गंभीर थी, जिन्हें प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. फिलहाल रोडवेज के अन्य यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य तक पहुंचाया गया.

बोलेरो ने मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत

इसके अलावा, एक अन्य हादसे में आज सोमवार की मौत हो गई. जहां बिहार से कुंडा रोड पर चौरा गांव के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया. मृतक बाघराय थाना के फूलपुर मौरी गांव का बताया जा रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus