इमरान खान, खंडवा। शहर में लुटेरी दुल्हन गैंग ने उज्जैन के एक युवक को 50 हजार रुपये का चूना लगाकर फरार हो गई। लुटेरी दुल्हन और गैंग के सदस्यों ने युवक को शादी के लिए कोर्ट बुलाया। इसके बाद बड़ी चालाकी से युवक से सराफा बाजार में खरीदारी के लिए 50 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद दुल्हन ने बाथरूम का बहाना बनाकर 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गई। काफी देर युवक ने दुल्हन और उसके रिश्तेदारों की तलाश की, लेकिन वो नहीं मिले। युवक को धोखाधड़ी का अहसास हुआ। युवक ने परिजनों के साथ कोतवाली थाने में मामले की शिकायत की है।
उज्जैन जिले के रहने वाले युवक बाबूदास ने बताया कि उसके परिचित युवक ने हमारी खालवा में कुछ लोगों से पांच दिन पूर्व शादी को लेकर चर्चा हुई थी। गुरुवार को कोर्ट में शादी की बात तय हुई थी। मैं अपने स्वजन के साथ खंडवा कोर्ट पहुंचा। वहां युवती और उसके साथी पहले से लोग मौजूद थे। उन्होंने कहा कि आप लोग देरी से आए हो शादी कल करेंगे। आज बाजार में खरीदी कर लेते हैं। उनकी बातों में आकर मैं राजी हो गया और शहर के सराफा बाजार पहुंचे। हमसे 50 हजार रुपये लेकर सराफा बाजार में एक दुकान के पास खरीदी का बहाना बनाया। उसके पास एक पुरानी बाइक भी थी जिसे वहीं छोड़कर वह भाग गए। पुलिस ने आरोपियों की मोटरसाइकिल जब्त कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से दुल्हन और उसके साथियों की तलाश कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक