रायपुर. राजधानी में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि वे अब खुले आम किसी भी घटना को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. ऐसा ही एक मामला रायपुर के विधानसभा रोड पर तब देखने को मिला जब अपराधी खुले आम एक हाइवा वाहन को ले उड़े. इस दौरान अपराधियों ने वाहन चालक का मुंह टेप लगाकर बन्द कर दिया था साथ ही उसे पेड़ से बांधकर फरार हो गये. वही घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन सहित आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार हाइवा चालक नरेश मांझी कोल्हान नाला के पास पहुंचा, तभी सामने से एक वाहन आता दिखा. नरेश ने उस वाहन को जगह देने के लिए अपनी हाइवा को किनारे खड़ा कर दिया. तभी पीछे से एक टेम्पो में सवार पांच लोग वहां पहुंचे और नरेश को वाहन से उतार दिया. उसके बाद इन लोगों ने नरेश के मुंह पर टेप लगाकर उसे पेड़ से बांध दिया और फिर हाइवा लेकर फरार हो गये.
वही घटना के बाद विधानसभा पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने हाइवा सहित आरोपियों की तलाश में अलग अलग पुलिस पार्टी का रवाना कर दिया है.