कुंदन कुमार, पटना। बीते 26 दिसंबर को भारतीय रेल ने 215 किलोमीटर के बाद ₹1 प्रति किलोमीटर रेल किराया में बढ़ोतरी कर दिया है. लेकिन रेल में सुरक्षा को लेकर आज भी बड़े सवाल उठ रहे हैं. यात्रा करने वाले यात्री सुरक्षित नहीं है. लंबी दूरी की ट्रेनों में खासकर एसी बोगी में भी जमकर लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही है.
ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजधानी पटना से करीब 30 किलोमीटर पूरब हरदास बीघा स्टेशन के पास जहां सुबह 4:30 बजे के करीब भगत की कोठी- कामाख्या एक्सप्रेस में जमकर लूटपाट किया. किसी के 25000 तो किसी के लाखों रुपए के सामान की चोरी की गई और हरदास बीघा में चेन पुलिंग करके लुटेरे उतर गए. मीडिया के सामने यात्रियों ने गुहार लगाया और घटना की आपबीती सुनाई. लेकिन रेल पुलिस इस पूरे मामले को लीपा-पोती करने में जुट गई और मीडिया को कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।
बताया जाता है कि दानापुर रेलमंडल के फतुहा- हरदासबीघा स्टेशन के समीप गुरुवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे 15623 डाउन कामाख्या एक्सप्रेस में अज्ञात बदमाशों द्वारा लूटपाट किया गया. घटना में करीब आधा दर्जन बदमाश शामिल थे. बदमाश हरदासबीघा में चैन पुलिंग कर आराम से फरार हो गए. भगत की कोठी से चलने वाली यह साप्ताहिक ट्रेन पटना के बाद न्यू बरौनी जंक्शन में रुकती है.
जानकारी के अनुसार इस ट्रेन में जोधपुर से कामाख्या की यात्रा कर रहे कमलेश कुमार ने रेल मदद ऐप से आरपीएफ को घटना की सूचना दी. जानकारी के अनुसार ट्रेन के AC बोगी की कोच B-1, B-6, A-1 और A-2 में चार यात्रियों के पर्स एवं सामान गायब होने की सूचना है. वैसे पुलिस की छानबीन के बाद ही पता चलेगा कि कितने यात्रियों के साथ घटना हुई है. हालांकि अभी तक किसी थाने की पुलिस या पटना रेल पुलिस इस पूरे मामले से अंजान बने हुए हैं और मीडिया से छुपाने की कोशिश कर रहे हैं. हरदास बीघा स्टेशन के पास वैक्यूम मारने की घटना पुलिस स्वीकार कर रही है, लेकिन लूट की घटना से इंकार कर रही है.
परंतु पीड़ित यात्रियों का वीडियो सामने आया है, जिसमें पीड़ित यात्रियों ने मीडिया के सामने घटना के बारे में पुष्टि की है. बनारस से सिलीगुड़ी की यात्रा कर रहे ऋषभ कुमार ने कहा कि- मेरा पर्स मोबाइल और चैन मिलकर करीब 25 से 30000 रुपये का सामान चोरी हो गया. एटेंडेंट से बात किया तो कहा कि भगत की कोठी ट्रेन में आए दिन पटना से कटिहार के बीच यह सब होता रहता है. उन्होंने बताया कि जब पटना से ट्रेन क्रॉस की है, तब यह घटना घटी है.
एक अन्य यात्री कमलेश कुमार ने बताया कि मेरा पूरा बैग लेकर चला गया है उसमें पैसे मोबाइल के साथ-साथ मेरी दवा भी थी. दवा न मिलने से मुझे ज्यादा परेशानी होगी . हम लोग एसी बोगी में इतने पैसे देकर इसलिए आते है कि सुरक्षित रहे लेकिन सुरक्षा नहीं मिलती है. ना तो जीआरपी और ना ही आरपीएफ के कोई जवान दिखते हैं, पूरी ट्रेन में लापरवाही दिखती है.
ये भी पढ़ें- बिहार में मॉब लिंचिंग: 22 साल के युवक की पीट-पीटकर हत्या, 18 फरवरी को होनी थी शादी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


