कर्ण मिश्रा, ग्वालियर/ भिंड। शहर के गोले का मंदिर थाना क्षेत्र में एक प्रोफेसर के घर दिनदहाड़े डकैती डकैती हुई है। 6 बाइक सवार बदमाशों ने रेकी करने के बाद इस डकैती की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने प्रोफेसर की मां-पत्नी और बेटी को बंधक बनाकर 60 हजार नकदी और 10 लाख से अधिक के जेवर लूटकर रफूचक्कर हो गए। घर के बाग लगे सीसीटीवी में बदमाश कैद हुए हैं। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
बता दें कि ग्वालियर के गोले का मंदिर थाना अंतर्गत पंचशील नगर में माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (MITS) कॉलेज के प्रोफेसर शिशिर दीक्षित का घर है। सोमवार को दोपहर लगभग 2 बजे बाइक सवार 6 बदमाशों ने पहले घर की रेकी की, फिर घर के अंदर घुसकर प्रोफेसर की पत्नी-बेटी और मां को बंधक बनाकर मारपीट की और 60000 की नगदी और 10 लाख से अधिक कीमत के सोने के जेवरात लूट लिए। वारदात के समय प्रोफेसर शिशिर कॉलेज में थे। पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी, एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया समेत थाना का पुलिस बल फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे। जहां प्राथमिक जांच और सीसीटीवी की पड़ताल करने में सभी छह बदमाश उसमें कैद हुए हैं।
इस वारदात को लेकर एसएसपी अमित सांघी का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान के लिए सभी थानों के साथ आसपास के जिलों में भी सर्कुलेट किया गया है। ताकि उन्हें जल्द से जल्द पकड़ कर इस वारदात का खुलासा किया जा सके।
देखिए वीडियो-
भिंड। जिले में चोरों के हौसले बुलंद है। चोरों ने एमजेएस कॉलेज के बाहर से प्रधान आरक्षक गौरव मिश्रा की सरकारी पल्सर बाइक चोरी कर फरार हो गए। गौरव मिश्रा सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ हैं। वह एमजेएस कॉलेज के बाहर से बाइक खड़ी कर कॉलेज में पोलिंग बूथ चेक करने गए थे। जब वापस आए तो बाइक गायब थी। दो चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक