हैदराबाद. टीआरएस (TRS) सांसद के बेटे को चाकू से धमकाकर दो लोगों ने उससे 75,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराने का प्रयास किया. यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी. खम्मम के सांसद एन. नागेश्वर राव के बेटे एन पृथ्वी तेजा किसी तरह खुद को बचाने के लिए कार से बाहर कूद गए.

यह घटना हैदराबाद में 30 जुलाई को हुई थी. लेकिन मंगलवार (2 अगस्त) को सामने आई. पृथ्वी ने पुलिस को बताया कि बाइक पर सवार दो लोगों ने सुबह करीब साढ़े चार बजे उसे टोली चौकी पर कार रोकने के लिए कहा. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि लुटेरों ने गाड़ी में शराब पी और उसके साथ मारपीट की. इसके बाद उन्होंने उसे फोनपे के जरिए 75,000 रुपये ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया.

कार छोड़कर भागे हमलावर

शिकायत के अनुसार बाद में हमलावरों में से एक ने कार को एसआर नगर की ओर मोड़ लिया. उसने सड़क किनारे खड़े दोपहिया वाहनों को भी टक्कर मार दी. जब कार पंजागुट्टा से जा रही थी, तब पृथ्वी कूद गया. कुछ दूर जाने के बाद दोनों हमलावर कार छोड़कर फरार हो गए. पृथ्वी की शिकायत पर पुलिस ने डकैती का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें : दुष्कर्म का झूठा मामला: दिल्ली हाईकोर्ट ने महिला को नेत्रहीन स्कूल में समाज सेवा करने का आदेश दिया