रायपुर। राजधानी में आजकल अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यहां तक कि शहर के बीचों बीच बनीं रिहायशी पॉश कॉलोनियां भी अब सुरक्षित नहीं हैं. ऐसा ही मामला देखने को मिला शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात को, जब पॉश इलाके कविता नगर में लूट की वारदात हो गई, वो भी घर के अंदर.
कविता नगर के मकान नंबर MIG 132 में रिटायर्ड इंजीनियर एस जे परियल के साथ घर के अंदर ही लूट हो गई. दरअसल 73 साल के परियल रात 11 बजे सामान लेकर घर पहुंचने के बाद टीवी देख रहे थे. इसी समय 2 अज्ञात लुटेरे मुंह पर कपड़ा बांधकर उनके सामने खड़े हो गए. दोनों के हाथ में हथियार थे. एक लुटेरे ने उनकी कनपटी पर बंदूक तान दी, साथ ही धारदार चाकू गले पर लगाकर लॉकर की चाबी मांगने लगे.
लॉकर का पता बताने पर एक आरोपी ने बेडरूम की आलमारी खोलकर पूरा सामान खंगाल डाला और वहां से करीब 35-40 हजार रुपए, सोने-चांदी के गहने समेत करीब 1 लाख रुपए का सामान लेकर चंपत हो गए.
पीड़ित बुजुर्ग परियल ने बताया कि दोनों अज्ञात लुटेरों ने उन्हें अपने साथ लाए तार से बांध दिया और घर में खूब उत्पात मचाया. वारदात के समय वे घर में अकेले थे. पीड़ित ने बताया कि 1 दिसंबर को उनके बेटे की शादी है, इसलिए उनकी पत्नी रिश्तेदारों को कार्ड बांटने के लिए कोलकाता गई हुई थी.
इधर खबर मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इधर राजधानी में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर एक बार फिर सवालिया निशान लग गए हैं कि किस तरह से लुटेरे इतनी देर तक एक घर में उत्पात मचाते रहे और किसी को पता नहीं चला.
इस वारदात से इलाके के लोगों में खौफ है.