रायपुर। तिल्दा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मांढ़र ब्रांच में डकैती का सनसनीखेज मामला सामने आया है. रविवार को बैंक बंद होने के बाद जब सोमवार को बैंक खुला तब मामले की जानकारी सामने आई. सुबह जब कर्मचारी बैंक पहुंचे तो उनके होश उड़ गए, बैंक के अंदर सारे कागजात फैले हुए थे.

बैंक मैनेजर को इसकी जानकारी देने के साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों समेत क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर डॉग स्क्वायड के साथ पहुंची.

बताया जा रहा है कि डकैतों ने बैंक के 27 लॉकरों को गैस कटर से काटकर लॉकर में रखे जेवरातों और पैसों पर अपना हाथ साफ कर दिया. यह भी जानकारी सामने आ रही है कि डकैतों ने बैंक में दाखिल होने के बाद सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे के तार को काट दिया था. इसके बाद ही उन्होंने वारदात को अंजाम दिया.

जिस तरह से इत्मिनान से डकैती को अंजाम दिया गया है उससे यह माना जा रहा है कि डकैतों ने पहले बैंक की रेकी की थी फिर उन्होंने शनिवार, रविवार को छुट्टी होने का फायदा उठाया और घटना को अंजाम दिया.

फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि डकैतों ने कितनी रकम पर अपना हाथ साफ किया है. बैंक डकैती की इस घटना से एक बार फिर राजधानी में पुलिसिंग पर सवालिया निशान लग रहा है.