वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर। बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र से बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व प्रधान प्रचार ने स्कूल प्रबंधन को करीब 10 लाख रुपये का चुना लगा दिया। यह पूरा मामला सन 2023 का है, जिसमें पचपेड़ी के ग्राम सोन लोहरसी में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य उमेश कुमार दुबे ने स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों की तंखा और स्कूली बच्चे के परिजनों द्वारा जमा की गई। फीस के पैसे गबन कर रफू चक्कर हो गया। स्कूल के पैसे गबन करने वाला प्रधानाचार्य उमेश कुमार दुबे 2 साल से फरार है।

जानकारी के अनुसार इस मामले का खुलासा तब हुआ जब स्कूल के नए प्रधानाचार्य से शिक्षकों ने कई महीनों से तनख्वाह नहीं मिलने की शिकायत की। जिसके बाद इस मामले में जांच कराई गई तो पता चला कि शिक्षकों की तनख्वाह के साथ ही फर्जी रसीद बनाकर परिजनों द्वारा जमा की जाने वाली फीस के पैसे पूर्व प्रधानाचार्य उमेश कुमार दुबे के खाते में गई थी।

इसके बाद घटना की जानकारी स्कूल समिति के अध्यक्ष और सदस्यों ने जिला शिक्षा अधिकारी और पुलिस विभाग को दी थी, जिस पर पुलिस जांच शुरू कर आरोपी उमेश कुमार दुबे की तलाश कर रही है, लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी उन्हें पकड़ नहीं जा सका है, जिसे लेकर बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य शिक्षक और समिति की अध्यक्ष एसपी कार्यालय पहुंचकर स्कूल के पैसे गबन करने वाले पूर्व प्रधानाचार्य उमेश कुमार दुबे को जल्द पकड़ने की मांग की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें