मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। शासन-प्रशासन की सख्त निगरानी के बाद भी सरकार राशन दुकानों से राशन की कालाबाजारी थम नहीं रही है। बुरहानपुर में राशन दुकानों से गरीबों को बंटने वाले राशन की कालाबाजारी करने वाला अनाज माफिया सक्रिय है। ऐसे माफिया बेरोक-टोक गरीबों के निवाले पर डाका डाल रहा है।

ताजा मामला शहर के लालबाग थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने करीब 80 क्विंटल पीडीएस के अनाज से भरे एक मिनी ट्रक को रंगेहाथ पकडा है। पुलिस ने अनाज से भरा यह मिनी ट्रक पकडा वैसे ही अनाज माफिया में हडकंप मच गया। राशन के अनाज को खुले बाजार में महंगे दाम में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था।

Read More : BIG NEWS: फर्जी आधार कार्ड पर महाकाल मंदिर में महिला के साथ घुसा गैर हिंदू युवक, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

अनाज के अवैध कारोबार में लगे तत्व पुलिस थाने और एसपी कार्यालय के आसपास चक्कर लगाते नजर आए। बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार के सामने किसी की दाल नहीं गली। उन्होंने ऐसे माफिया को कालाबाजारी से बाज आने और सुधर जाने की स्पष्ट चेतावनी दी है। फिलहाल मिनी ट्रक के चालक परिचालक पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। जांच भी किसी और की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के साथ मिलकर पुलिस अनाज माफिया के इस संगठित गिरोह को बेनकाब करने के लिए अभियान चलाएगी।

Read More : NSUI ने कुणाल कामरा और मुनव्वर फारूकी को भोपाल आने का दिया न्यौता, दिग्विजय सिंह भी कर चुके हैं आमंत्रित