Indian Army Robotic Dogs: पुणे में 15 जनवरी, 2025 को सेना दिवस मनाया जाएगा। ऐसा पहली बार हो रहा है कि पुणे में सेना दिवस का आयोजन हो रहा है। इंडियन आर्मी डे परेड (Indian Army Day Parade) के दौरान Indian Army मिलिट्री टेक के तमाम एडवांस्मेंट्स शोकेस करेगी। इन्हीं में एक है भारतीय सेना का रोबोटिक डॉग्स। इन्ह रोबोटिक को MULE (Multi Utility Leg Equipment) कहा जाता है। इन्हें खास तौर पर ऐसे एरिया में डिप्लॉय किया गया है, जहां इंसानों की रीच नहीं होती या हार्श वेदर होता है।
Army Day Parade में इंडियन आर्मी इन रोबोटिक म्यूल्स का पर्दर्शन करेगी। इससे पहले इंडियन आर्मी के सदर्न कमांड ने पुणे के बॉम्बे इंजीनियर्स परेड ग्राउंड में रोबॉटिक MULE (Multi Utility Leg Equipments) शोकेस किए हैं। रोबो डॉग्स के रिहर्सल के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे इंडियन आर्मी इन रोबोटिक म्यूल्स को रिमोट के जरिए ऑपरेट कर रही है।
इन हाईटेक फीचर्स से है लैस
ये रोबोटिक म्यूल्स (UGVs) काफी पावरफुल हैं और ये सीढ़ियां भी चढ़ सकते हैं। स्टीप चढ़ाई पर भी ये रोबोट्स आसानी से चल सकते हैं। इन्हें -40 डिग्री सेल्सियस से लेकर +50 डिग्री सेल्सियस में ऑपरेट किया जा सकता है। इन्हें रिमोट से चलाया जाता है और ये 15 किलोग्राम का पेलोड लेकर चल सकते हैं।
ऑडियो-विजुअल भी जुटा सकते हैं ये रोबोटिक डॉग
इन रोबोटिक डॉग के काम करने के लिए कोई खास जगह की आवश्यकता नहीं होती है। ये हर प्रकार के इलाकों में अपने काम को अंजाम दे सकते हैं। कई और भी खासियत है, जैसे- ऊंचाईयों पर चढ़ना, सीढ़ियों पर चढ़ना. इतना ही नहीं इनमे लगे कैमरे से ये सामने आई किसी भी बाधा से बच सकते हैं। रोबोटिक डॉग्स किसी भी जगह से ऑडियो-विजुअल जुटा सकते हैं साथ ही ये कम रोशनी या फिर रात के अंधेरे में भी काम करने में सक्षम हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक