‘बिग बॉस 9’ फेम कपल Rochelle Rao और कीथ सिकेरा एक प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स बन गए हैं. Rochelle Rao ने कुछ दिनों पहले ही बेटी को जन्म दिया है. रौशेल और कीथ ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है. इस खबर के मिलने के बाद से दोनों को फैंस उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर शेयर की गुडन्यूज 

कपल ने बीते दिन ही सोशल मीडिया पर फैंस को इस बारे में जानकारी दी है. इंस्टाग्राम हैंडल पर दोनों ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर कर बताया है कि उनके घर नन्ही परी का जन्म हुआ है. वीडियो के साथ दोनों ने फैंस और अपनी बेटी के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है. इस वीडियो में एक पेरेंट्स के हाथ और न्यूबॉर्न बेबी के छोटे पैरों वाली फैमिली फोटो नजर आ रही है. Read More – National Boyfriend Day : आज के दिन ऐसे जताएं अपने बॉयफ्रेंड पर प्यार, इन 5 तरीकों से फील कराएं उन्हें स्पेशल …

इसके साथ ही कैप्शन देते हुए कपल ने लिखा कि – ‘सबसे बड़े आशीर्वाद के लिए ईश्वर के साथ के साथ हमारी बेबी सिकेरा का जन्म 1 अक्टूबर को हुआ है. आपके कभी न खत्म होने वाले प्यार और सपोर्ट के लिए आप सभी का शुक्रिया, हम सभी से प्यार करते हैं. मैंने इस बच्चे के लिए प्रार्थना की थी और प्रभु ने मुझे वो दिया जो मैंने उनसे मांगा था.

आलिया भट्ट की मां ने दी बधाई

दोनों की पोस्ट के बाद फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई देते हुए दिख रहे हैं. आलिया भट्ट की मां सोनी रजदान ने बधाई देते हुए लिखा कि – ‘दोनों प्यारे से माता-पिता को बेबी गर्ल की आने की खुशी में बधाई हो, स्वागत है.’ Read More – Sridevi की मौत के 5 साल बाद बोनी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा – उनकी मौत नेचुरल नहीं थी …

2018 में हुई थी शादी 

कीथ और Rochelle Rao की मुलाकात रिएलिटी शो बिग-बॉस 9 के दौरान हुई थी. इसी दौरान दोनों दोस्त बने और उनमें प्यार हुआ. इसके बाद से ही दोनों साथ है. लंबे समय तक डेटिंग के बाद दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली थी. अब शादी के पांच साल बाद कपल ने पहली बेबी गर्ल का स्वागत किया है.